हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को तुरंत प्रभाव से हरियाणा सिविल सचिवालय सेवा के 11 अधीक्षकों को अवर-सचिव के पद पर पदोन्नत किया है। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी आर्देशानुसार जिन्हें पदोन्नत किया है, उनमें यशपाल बंकर, सुभाष चंद्र, सतेन्द्र प्रदीप, विवेक स्वामी, जितेन्द्र सिंगला, चरणजीत कौर, संजीव कुमार, राजेश कुमार, दीपाली मलिक, मनोहर लाल तथा राज कपूर शामिल हैं। पदोन्नति उपरांत सभी अवर-सचिवों के नए नियुक्ति आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
Akhilesh Uvach – यूपी में बड़ा चुनाव, डीएम और ईवीम से सावधान
Haryana 11 promoted to the post of Superintendent Under-Secretary