India News (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Budget Session : राजकीय महिला महाविद्यालय, मडलौडा की राजनीति विज्ञान विभाग की स्नातकोत्तर की 23 छात्राओं ने गत दिवस हरियाणा विधानसभा सत्र की सजीवता का अनुभव लेने का मौका मिला।
उनके साथ महाविद्यालय के 8 प्राध्यापकों को भी हरियाणा विधान सभा के बजट सत्र में भाग लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्राओं को प्रत्यक्ष रूप से विधायी प्रक्रियाओं, नीति निर्माण और शासन तंत्र को करीब से समझने का अवसर मिला। Haryana Assembly Budget Session
Haryana Assembly Budget Session
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो रामनिवास जांगम ने इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक यात्रा के लिए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष एवं विधान सभा सचिवालय का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से, यह यात्रा हरियाणा सरकार में पंचायत एवं विकास तथा खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार के विशेष प्रयासों और प्रेरणा से संभव हो पाई। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने छात्राओं और शिक्षकों के लिए न केवल लंच की विशेष व्यवस्था करवाई, बल्कि सायंकालीन चाय-जलपान एवं विदाई समारोह का भी आयोजन किया।
इसके अतिरिक्त, छात्राओं एवं महिला प्राध्यापकों प्रत्येक को ₹500/- की सम्मान राशि भी प्रदान की गई। इस दौरान, हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने भी छात्राओं एवं शिक्षकों से भेंट की और महाविद्यालय की एम.ए. राजनीति विज्ञान व एम.ए. हिंदी की उच्च सफलता दर की सराहना की।
उन्होंने महाविद्यालय के विकास हेतु हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और प्रधानाचार्य प्रो. राम निवास जांगम के अनुरोध पर शीघ्र ही महाविद्यालय का दौरा करने की भी घोषणा की। Haryana Assembly Budget Session