India News (इंडिया न्यूज़), Haryana News : सिपाही से हवलदार बनने के लिए बी-1 परीक्षा से पहले शनिवार को करनाल मंडल के तीन जिलों के 372 पुलिसकर्मियों का समालखा स्थित पाइट कॉलेज की कंप्यूटर लैब में ऑनलाइन मॉक टेस्ट कराया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया आईपीएस, एएसपी सृष्टि गुप्ता आईपीएस व अन्य अधिकारियों की निगरानी में पानीपत, करनाल व कैथल से आए जवानों ने ऑनलाइन परीक्षा दी। Haryana News
Haryana News
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर आईपीएस के दिशा निर्देशों पर करनाल रेंज के पुलिसकर्मियों की बी-1 परीक्षा के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल कुलदीप यादव आईपीएस की अध्यक्षता में विशेष कमेटी गठित की गई है।
कमेटी में करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनीया, यमुनानगर एएसपी सृष्टि गुप्ता को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। विशेष कमेटी की देखरेख में सिपाहियों को पदोन्नति से संबंधित नियमों की गहराई से जानकारी देने के लिए शनिवार को पाइट कॉलेज की कंप्यूटर लैब में मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। Haryana News
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि पुलिस विभाग में सिपाही से हवलदार पद की पदोन्नति के लिए कुछ नियम निर्धारित हैं। इन नियमों के अनुसार जिन पुलिस सिपाहियों की सर्विस 5 साल पूरी हो जाती है और सर्विस रिकार्ड अच्छा है उनको मुख्य सिपाही पद पर पदोन्नति के लिए एक प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। सिपाही का ऑनलाइन टेस्ट लिया जाता है। Haryana News
गोहाना में रॉन्ग साइड से आ रहा टैम्पो बना हादसे का कारण, बाइक सवार पिता की मौके पर मौत और बेटा…
यह पदोन्नति के लिए पहली सीढ़ी है, जिसको बी-1 टेस्ट कहा जाता है। टेस्ट हर वर्ष सभी जिलों में होता है। इस टेस्ट को लेने से पहले मॉक टेस्ट लिया जाता है। मॉक टेस्ट देने से सिपाही को पता लग जाता है कि किस तरह टेस्ट होगा ताकि फाइन टेस्ट में किसी प्रकार की गलती न हो। मॉक टेस्ट के बाद इसी महीने इन सभी का फाइनल टेस्ट कराया जाएगा। जिसमें ऑनलाइन टेस्ट के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट भी होगा।
मंत्री अरविंद शर्मा की बैठक में हंगामा, फरियादी ने दी सल्फास खाने की धमकी, तब…