India News (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways : जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने नरवाना सब डिपो के चालक को सस्पेंड किया है क्योंकि रोडवेज बस चालक द्वारा दूसरी बस के आगे निकालने के चक्कर में तेज गति से बस चलाई और बस में मौजूद यात्रियों की जान को खतरे में डाला। इसके अलावा यातायात नियमों की भी उल्लंघना करते हुए रॉन्ग साइड से बस को ले गया जिसकी शिकायत रोडवेज जीएम को दी गई। रोडवेज ड्राइवर की इस लापरवाही का वीडियो भी बनाया गया। इस पर जींद डिपो जीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन के दौरान महेंद्र सिंह का मुख्यालय जींद ट्रैफिक ब्रांच रहेगी।
Haryana Roadways
गत एक मार्च को जींद डिपो के नरवाना सब डिपो की बस चंडीगढ़ से नरवाना की तरफ आ रही थी। इस बस को आगे हिसार जाना था। रोडवेज की इस बस को चालक महेंद्र सिंह चला रहा था। कलायत से आगे निकलते ही चालक महेंद्र सिंह ने एक दूसरी बस से आगे निकालने की कोशिश की। इसी होड में महेंद्र ने बस को ओवरस्पीउ चलाया। बाकायदा गलत तरीके से कट भी मारे, जिससे बस के अंदर बैठे यात्रियों की जान को खतरा बन गया।
नूह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, हाथ पर लिखा है ‘राधा’
नरवाना में एंट्री के दौरान फ्लाईओवर पर गंभीर लापरवाही करते हुए महेंद्र बस को रॉन्ग साइड में चलाया। इस सारे घटनाक्रम की बस के पीछे आ रही कार के चालक रमेश ने वीडियो भी बना ली। रोडवेज बस ड्राइवर ने यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए ओवरस्पीड में बस चलाई तो साथ ही रॉग साइड से भी बस लेकर गया। जिससे यातायात नियमों की अवहेलना के साथ-साथ हादसे का खतरा रहा। यात्रियों ने बाद में इसकी शिकायत जीएम से की और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन के संज्ञान में मामला पहुंचा तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया।
एक्शन मोड में आई हरियाणा पुलिस, परीक्षा में नकल करने वालों पर हुई बड़ी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.