Hindi News / Haryana News / Haryanvi Singer Masoom Sharma Not Just Mine But Others Too What Did Masoom Sharma Say About The Controversy Over The Song Khatola He Started A War Against The Government

सिर्फ मेरे ही नहीं दूसरों के भी… 'खटोला' गाने पर विवाद के ये क्या बोल गए मासूम शर्मा, सरकार के खिलाफ छेड़ दी जंग!

लेकिन अगर किसी एक व्यक्ति को टारगेट करके नुकसान पहुंचाया जा रहा है तो यह गलत है। उन्होंने आगे कहा कि गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने गाने वाले और भी कई लोग हैं, उन्हें भी हटाया जाना चाहिए।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Haryanvi singer Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने ‘खटोला’ को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान पुलिस ने शो को बीच में ही रुकवा दिया था। अब इस मामले पर मासूम शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में मासूम शर्मा ने कहा कि अगर गन कल्चर को बढ़ावा देने वाली चीजों को रोकना है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। लेकिन अगर किसी एक व्यक्ति को टारगेट करके नुकसान पहुंचाया जा रहा है तो यह गलत है। उन्होंने आगे कहा कि गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने गाने वाले और भी कई लोग हैं, उन्हें भी हटाया जाना चाहिए।

आ रहे थे इंग्लैंड के ‘राजा, बजने लगी ‘धूम मचाले’ की धुन, Viral Video देख लोग बोले- ‘किंग चार्ल्स के भेष में ऋतिक रौशन है’

‘मेरे ही नहीं, दूसरों के भी गाने हटाओ’

हरियाणा सरकार ने मासूम शर्मा के कई गाने हटा दिए हैं जो गन कल्चर पर आधारित थे। इस पर मासूम शर्मा ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर गन कल्चर को बढ़ावा देने वाली चीजों को रोकना है तो वह इसके लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी एक व्यक्ति को टारगेट करके उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है तो यह गलत है।

करनाल नेशनल हाईवे नीलोखेड़ी पर रेंज रोवर गाड़ी में लगी भयंकर आग, जलकर खाक हुई गाड़ी

मासूम शर्मा ने आगे कहा कि उनके पास कम से कम 1000 और बदमाशी वाले गाने हैं और अगर सरकार उन्हें भी हटाना चाहती है तो वह इसके लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ उनके गाने ही नहीं, बल्कि दूसरे गायकों के गाने भी हटाए जाने चाहिए। इस तरह से भेदभाव करना गलत है।

क्या है पूरा मामला? Haryanvi singer Masoom Sharma

गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में मासूम शर्मा का एक कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था, जिसमें उनके कई गानों पर हरियाणा सरकार द्वारा लगाए गए बैन के कारण विवाद खड़ा हो गया था। मासूम शर्मा के गाने ‘खटोला’ पर भी बैन लगा दिया गया था, जिसे कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों ने गाने की गुजारिश की थी। मासूम शर्मा ने उस गाने को गाने से इनकार कर दिया और कहा कि सरकार ने उनके इस गाने पर बैन लगा दिया है और उन्हें इस कॉन्सर्ट की इजाजत इस शर्त पर मिली है कि वह यह गाना नहीं गाएंगी। लेकिन उन्होंने कहा कि लोग खुद वह गाना गा सकते हैं। इसके बाद कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों ने वह गाना गाना शुरू कर दिया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस लाइव कॉन्सर्ट में स्टेज पर चढ़ गई और मासूम शर्मा के हाथ से माइक छीनकर कॉन्सर्ट को बीच में ही रुकवा दिया। जानिए मासूम शर्मा के बारे में

गाने पर रोक लगने की खबर से मशहूर हुए हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की उम्र 33 साल है और 2009 में उन्होंने जलवा हरियाणा एल्बम से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद उन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री में कई गाने गाए, 2022 में मासूम शर्मा को ‘ट्यूशन बदमाशी’ गाने से अच्छी पहचान मिली और उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री को कई गाने दिए। हरियाणवी सिंगर को स्टेज पर रोके जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और उनके फैन्स ने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक कैंपेन भी चलाया जिसमें उन्होंने लिखा ‘I Support Masoom Sharma’!

भारत आने वाले अब हर विदेशी पर रहेगी नजर, गृहमंत्री ने पेश किया इमिग्रेशन रिफॉर्म बिल, जाने पास होने के बाद क्या होगा बदलाव?

Tags:

Haryanvi Singer Masoom SharmaKhatola song
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue