India News (इंडिया न्यूज), Assembly Session : हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच विधानसभा सत्र के दौरान तीखी बहस हो गई। बजट पर चर्चा के दौरान हुड्डा ने सरकार की कर्ज नीति पर सवाल उठाए, जिस पर अनिल विज जवाब देने के लिए खड़े हुए, लेकिन हुड्डा ने नाराजगी जताते हुए विज को बीच में बोलने से रोका। इस पर विज भड़क गए और हुड्डा को तानाशाही प्रवृत्ति का करार देते हुए कहा कि वे लोकतंत्र की प्रथाओं में विश्वास नहीं रखते।
Assembly Session
वहीं हुड्डा ने कहा, “कर्जा लो, घी पीओ और मरने के बाद कोई नहीं पूछेगा।” विज ने जवाब देने की कोशिश की तो हुड्डा ने नाराज होकर कहा, “बैठ जाओ, बीच में मत बोलो।” इस पर अनिल विज ने कड़ा विरोध जताया और कहा, “हुड्डा साहब सदन में कोई भी बात कर सकता है। आप बार-बार कर्ज और खर्च की बात कर रहे हैं, बताइए कि किस सेक्टर में खर्च कम किया जाए?”
स्पीकर को स्थिति संभालनी पड़ी और माहौल शांत करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। इस दौरान कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स भी बोलने लगे, जिन्हें स्पीकर ने हाउस का डेकोरम बनाए रखने की बात कहते हुए रोक दिया।
विज ने हुड्डा पर सीधा हमला करते हुए कहा “जब आप मुख्यमंत्री थे तब भी किसी को बोलने नहीं देते थे। हम एक-एक शब्द बोलने के लिए संघर्ष करते थे। मैं जनता से चुनकर आया हूं, पांच साल तक बोलूंगा और आपकी जान खाऊंगा।”
नूंह में भीषण सड़क हादसे ने ले ली बाउंसर की जान, एक माह बाद ही थी शादी, खुशियां मातम में बदलीं
वहीं कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल जब बजट पर चर्चा कर रही थीं तो बीच में पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार खड़े हो गए और शिक्षा बजट पर आंकड़े रखने लगे। इस पर हुड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि “मेरे मित्र हैं ये (कृष्णपाल), कोई भी बात करें इन्हें और मंत्री बेदी को जरूर खड़े होना है।” इस पर मंत्री कृष्ण बेदी ने विरोध जताया और कहा, “आज कब खड़ा हुआ?” तो हुड्डा ने कहा, “आज की बात नहीं कर रहा।” कुछ भी हो आज विधानसभा सत्र में तीखी बहस से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई।