India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: जिला प्रशासन द्वारा भारी बर्फबारी के कारण चूड़धार यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद कुछ लोग नियमों की सरेआम अनदेखी कर रहे हैं और इस लापरवाही का खामियाजा भी हरियाणा के दो युवकों को भुगतना पड़ा, जिनमें से एक को तो रेस्क्यू टीम ने बचा लिया, जबकि दूसरा लापता हो गया।
Himachal News
आपको जानकारी दे दें कि पंचकूला निवासी विक्रम पुत्र बलदेव राज (सेक्टर 12) और अक्षय (सेक्टर 15) शिवरात्रि के अवसर पर नौहराधार से चूड़धार यात्रा के लिए निकले थे। शाम 7 बजे के करीब जब ये लोग शिवलिंग से नीचे बड़े पत्थर के पास पहुंचे तो एक-दूसरे से बिछड़ गए।
इस पर विक्रम ने अक्षय को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद विक्रम मंदिर पहुंचा और वहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे प्रशासन को मामले की जानकारी मिल सकी।
चूड़धार में इस समय 7 फीट से ज्यादा बर्फ जमा है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। प्रशासन ने चौपाल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद विक्रम को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया लेकिन अक्षय का अभी तक कोई पता नहीं चला। गुरुवार को पुलिस टीम अक्षय की तलाश में निकली लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। शुक्रवार को भी बर्फबारी जारी रही, जिससे खोजबीन में देरी रही है।
छोटी सी लापरवाही बनी मौत की वजह! चलती ट्रैन से नीचे गिरी सोती हुई बच्ची, मां-बाप का हुआ बुरा हाल
प्रशासन ने एसडीआरएफ शिमला टीम को सूचित कर दिया है जो शनिवार से सर्च अभियान शुरू करेगी। इसके अलावा स्थानीय लोग, वन विभाग और राजस्व विभाग की टीमें भी इस खोज में शामिल होंगी।
अंबाला कोर्ट फायरिंग, मचा हड़कंप, गैंगवार की आशंका, पुलिस ने जांच की तेज