India News (इंडिया न्यूज),Haryana Weather News Today: हरियाणा में अभी तक ठंडी हवाओं का प्रकोप जारी है। वहीँ दिन में धुप खिली रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीँ हरियाणा में मौसम बार बार करवट लेता हुआ नजर आ रहा है। मौसन विभाग के मुताबिक 25 मार्च तक मौसम ऐसे ही परिवर्तनशील रहने की संभावना है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि आज मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक़ आज कई प्रदेशों में हल्की सी मध्यम बारिश, गरज-चमक, तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।
haryana Weather Update
मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले 24 घंटों में, पश्चिम बंगाल, झारखंड और दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। वहीँ गरज-चमक, तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। वहीँ सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी संभव है। वहीँ दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
वहीँ हरियाणा में अब भी लोगों को ठंड ने अलविदा नहीं कहा है, वहीँ प्रदेश में जहाँ कुछ इलाकों में धूप छाई रही है वही कई इलाकों में बादल भी छाए रहे हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा के कई जिलों में आज बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बूंदाबांदी की भी संभावना जताई जा रही हैं। वहीँ हरियाणा में आज भी लोगों को धूप से राहत मिलने वाली है।