India News (इंडिया न्यूज), Huge Fire in Truck : पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर टोल प्लाजा के पास रात लगभग 9 बजे के आसपास एक चलते ट्रक में भयंकर आग लग गई। बता दें कि ट्रक में CNG टैंक होने के कारण एक के बाद एक कई विस्फोट हुए, जिससे हाईवे पर भी भारी अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय ट्रक में 5 परिवारों के 15 लोग सवार थे जो सभी कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। हालांकि, ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
Huge Fire in Truck
जानकारी के अनुसार ट्रक में 15 लोग ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर सवार थे, जोकि पंजाब से उत्तर प्रदेश के शामली जा रहे थे। जैसे ही ट्रक पानीपत टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो टोल कर्मियों ने उसमें से धुआं उठते देखा और तुरंत ट्रक को बैरिकेड्स पार कराकर सड़क के किनारे रुकवाया।
ट्रक सवारों को आग लगने का आभास होते ही सभी लोग तेजी से बाहर कूद गए। देखते ही देखते ट्रक में रखे कपड़े और अन्य सामान आग की चपेट में आ गए। कुछ ही देर में आग ने CNG टैंक को पकड़ लिया, जिससे तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटने लगे।
CNG टैंक के विस्फोट से ट्रक के टुकड़े दूर-दूर तक उड़ गए, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। टोल प्लाजा पर मौजूद अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह रही कि कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। लेकिन ट्रक में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।