India News (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चंद्र मोहन के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी को लेकर मास्टर बन 39,999 रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव डकौरा निवासी पीड़ित उमेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 09-02-25 को उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आई, जो बोला वह तेरा मास्टर बोल रहा हूं। मैंने तेरे खाते में पैसे डलवा दिए है, मेरा मोबाइल बंद है। उन पैसों में से पांच हजार रुपए एक नंबर देकर उस पर डलवा लिए।
Palwal News
इसी तरह उसके खाते में पैसे डालने के स्क्रीन शॉट उसके पास भेज कर उसके खाते से 39 हजार 999 रुपए दूसरे नंबरों पर डलवा लिए। उसने जब अपने मोबाइल में बैंक खाता चैक किया तो उक्त पैसे उसके खाते से कट रहे थे और उसके खाते में कोई पैसा नहीं आया था। उसके पास फिर फोन आया कि 50 हजार रुपए आपके खाते में और डलवा रहा हूं, तो उसने कहा कि उसके खाते में अभी तक कोई पैसा नहीं आया है।
उसके वह बोला कि मैं कहीं भगा जा रहा हूं, सुबह कोचिंग सेंटर पर आ जाना कोई बात हो तो। उसने कहा कि उसके पैसे वापस दिलवाओ, अब मेरे खाते में पैसे नहीं है। उसके बाद उक्त सभी नंबर बंद हो गए। तब उसे ठगी का पता चला तो उसने तुरंत 1930 पर काल करके शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी थाना ने आगे बताया कि मामले में जांच इकाई ने साइबर तकनीकी एवं बैंक रिकॉर्ड के आधार पर दिनांक 5.03.2025 को गांव बामणवारी राजस्थान निवासी आरोपी शौकत( खाता धारक) को गिरफ्तार किया।
गहन पूछताछ के आधार पर मामले में शामिल दूसरे मुख्य आरोपी गांव जयमत, नूह निवासी अनीश को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त दो मोबाईल बरामद किए। आरोपीयों को अदालत में पेश कर आरोपी अनीश को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि आरोपी शौकत को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। रिमांड के दौरान आरोपी अनीश द्वारा की गई वारदातों की जानकारी जुटाई जाएगी साथ ही ठगी रकम की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे । इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.