India News (इंडिया न्यूज),Gurugram Crime News: हरियाणा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वो सुरक्षाकर्मियों को भी निशाना बनाने लगे हैं। दरअसल, डबल मर्डर केस के 20 हजार के ईनामी बदमाश आरोपी को जब पुलिस करनाल लेकर पहुँची, इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों की बाल-बाल जान बची है। इसके बाद जवाबी कार्यवाही में आरोपी शूटर के पैर पर गोली लगी है। इस दौरान घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Firing
इस दौरान आरोपी ने गुरुग्राम पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया जिस मोबाइल फोन से वो विदेश में बैठे अपने आकाओं से बात करता है। वो उसने यहां छुपाया हुआ है। लेकिन जब पुलिस की टीम यहां पर आरोपी को लेकर पहुँची तो यहा पर मोबाइल नही हथियार मिलता है, आरोपी ने हथियार को निकालकर पुलिस टीम पर धड़ाधड़ फायरिंग कर डाली। जिसमे पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए, जिसके बाद आरोपी ने 2-3 फायर और किए। जिसकी जवाबी कारवाही में पुलिस ने भी आरोपी पर क्रॉस फाईरिंग की जिसमे आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद घायल अवस्था में आरोपी को हस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
7 अप्रैल से बदलेगी किस्मत! बुध की सीधी चाल से इन 3 राशियों पर बरसेगा पैसा, सफलता और खुशियों का तोहफा
गुरुग्राम पुलिस के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि, पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद यहां मोबाइल फोन बरामद करने के लिए हमारी टीम पहुँची थी लेकिन यहां फोन बरामद नही हुआ आरोपी ने हथियार को छुपाकर रखा हुआ था। इस दौरान उसने हथियार निकालकर पुलिस पर गोली चला दी हमारी टीम के एएसआई बाल-बाल बच गए, जवाबी कारवाही में हमने भी क्रॉस फाईरिंग की जिसमे आरोपी के पैर में गोली लगी जिसे वो घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पकड़ा गया आरोपी 20000 का इनाम बदमाश है। जिस पर हत्या और लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज।