Hindi News / Haryana News / In Panipat The Lover First Beat Up The Woman And Then Gave Her A Painful Death

खून का प्यासा बना आशिक, बेरहमी से हत्या कर शादीशुदा महिला के शव को कंबल में लपेटा, फिर ऐसी जगह लगाया ठिकाने, खबर जानकर निकल जाएंगी चीखें

Panipat News:लगातार प्यार में पागल युवक युवती एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं। वहीँ अब पानीपत से ही एक ऐसा मामला सामने आ रहा है। दरअसल, पानीपत शहर की जोगिंदर कॉलोनी में एक महिला की उसके प्रेमी राहुल ने बेरहमी से ह्त्या कर दी।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Panipat News: लगातार प्यार में पागल युवक युवती एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं। वहीँ अब पानीपत से ही एक ऐसा मामला सामने आ रहा है। दरअसल, पानीपत शहर की जोगिंदर कॉलोनी में एक महिला की उसके प्रेमी राहुल ने बेरहमी से ह्त्या कर दी। इस दौरान पागल प्रेमी ने पहले महिला के साथ मारपीट की उसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं बल्कि युवती के शव को कंबल से ढककर कमरे में ही खिड़की के पीछे छिपा दिया।

  • बेटी ने देखा मौत का मंजर
  • पति हर बात से था अनजान

जिस प्रकार दूध में दही डाल उसे फाड़ा जाता है, उसी प्रकार कांग्रेस…., विज ने ऐसे लिया आड़े हाथ

मोहनलाल बड़ौली ने संगठन चुनाव को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – कांग्रेस अब खात्मे की ओर..अब तो विचारों से भी हो चुकी है बूढ़ी

haryana Crime

बेटी ने देखा मौत का मंजर

इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान महिला की बेटी कमरे में ही मौजूद थी। वहीँ फिर 6 साल की बेटी ने अपने पिता और बाकी लोगों को इस बारे में जानकारी दी। वहीँ सूचना मिलते ही पति मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान बेटी ने बताया कि वो तभी आता था जब पापा घर पर नहीं होते थे। शुक्रवार रात को भी वो आया था। यहां उसने मम्मी के साथ मारपीट की। इसी बीच उसने मम्मी का गला दबा दिया, जिससे मम्मी की मौत हो गई और राहुल यहां से भाग गया।

किस खिलाड़ी के लिए खतरा बन गए थे इरफान पठान? एक शिकायत पर BCCI ने IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से निकाला बाहर

पति हर बात से था अनजान

आपको बता दें, मृतक महिला की पहचान रानी 29 वर्षीय के रूप में की जा रही है। बताया जा रहा है कि वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जैतपुर की रहने वाली थी। मृतका अपने पति बबलू और 10 साल की बेटी और एक बेटे के साथ पानीपत की जोगिंदर कॉलोनी में रहती थी। वहीँ आरोपी राहुल गोंडा यूपी का रहने वाला था जो अक्सर घर आया करता था। वहीँ मृतका के पति ने बताया कि उन्हें वारदात के बारे में कॉलोनी के ही रहने वाले जोगिंदर नाम के व्यक्ति ने दी।

Netanyahu ने लिया अब तक का सबसे चौंकाने वाला फैसला, Trump के नीचे से खिसक गई जमीन, खुशी से उछल पड़ा हमास, पलट गया पूरा इतिहास

Tags:

Haryana Murder Newsharyana news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue