Hindi News / Haryana News / International Boxer Sweety Boora I Just Want A Divorce I Am In Depression Sweety Bura Came Out In Front Of Media Made Serious Allegations Against Her Husband

मुझे सिर्फ 'तलाक' चाहिए..मैं डिप्रेशन में हूं..स्वीटी बूरा खुलकर आई मीडिया के सामने, पति पर लगाए गंभीर आरोप, कहा -शादी से पहले के भी…!!

India News (इंडिया न्यूज़), International Boxer Sweety Boora : हरियाणा के हिसार की रहने वाली इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों पति-पत्नी आज से पहले भी इस मामले में मीडिया के सामने आकर कुछ भी बोलने से गुरेज नहीं […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), International Boxer Sweety Boora : हरियाणा के हिसार की रहने वाली इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।

दोनों पति-पत्नी आज से पहले भी इस मामले में मीडिया के सामने आकर कुछ भी बोलने से गुरेज नहीं कर रहे थे, लेकिन आज यानि रविवार को स्वीटी बूरा ने हिसार में अपने आवास के सामने छोटू राम पार्क में प्रेस कान्फ्रेंस की। स्वीटी ने भावुक होकर कहा- पति दीपक हुड्‌डा ने शादी से पहले ढाई करोड़ रुपए की मर्सिडीज मांगी थी। वह खाते-पीते टाइम उससे मारपीट करता था। International Boxer Sweety Boora

हरियाणा में अब सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया तो होगी जेल, सदन में हरियाणा शव सम्मान निपटान विधेयक पास हुआ, जानें कितनी होगी सज़ा और जुर्माना

International Boxer Sweety Boora

प्रदेश में नहीं थम रही आपराधिक घटनाएं..प्रॉपर्टी एडवाइजर पर चाकू से इस कदर वार किया कि आंतड़ियां बाहर तक आ गई

International Boxer Sweety Boora : कहता- बिना मां-बाप का बच्चा हूं.. इस पर मैं उसे माफ कर देती थी

जब ज्यादा हो जाता था तो वह हाथ पैर पकड़कर रोते हुए कहा था कि मैं बिना मां-बाप का बच्चा हूं। इस पर मैं उसे माफ कर देती थी। एक बार वह चंडीगढ़ से लौट रहे थे। रास्ते में उसने मारपीट की और गला दबाया।

अधिकारियों के साथ मिलकर मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है। अगर मुझे अटैक आया, या एक्सीडेंट हुआ तो इसके जिम्मेदार दीपक हुड्‌डा और हिसार के एसपी होंगे। मैंने एसपी से कहा था कि मुझे सिर्फ तलाक चाहिए। अब मुझे टॉर्चर किया जा रहा है। घंटों-घंटों थाने में बुलाकर बैठा रहे हैं। मैं डिप्रेशन में हूं। International Boxer Sweety Boora

बहादुरगढ़ मकान में हुए धमाके में 4 लोगों की मौत मामले में सामने आया बड़ा ट्विस्ट, हरपाल ने खुद रची थी परिवार को खत्म करने की साजिश, ये थी बड़ी वजह

 International Boxer Sweety Boora : दीपक खाते-पीते वक्त भी मुझसे मारपीट करता था

स्वीटी बूरा ने प्रेस वार्ता में बताया कि शादी से पहले ही दीपक हुड्डा ने ढाई करोड़ की मर्सिडीज की मांग रखी थी और शादी के बाद भी वह लगातार उसे प्रताड़ित करता रहा। स्वीटी यही नहीं रुकी उन्होंने आगे बताया कि ट्रेनर और अन्य लोगों की सैलरी के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवाकर टैक्स चोरी करता था और उसने प्लॉट पर कब्जा करने की भी कोशिश की।

उसके परिवार पर झूठे संपत्ति हड़पने के आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि दीपक खाते-पीते वक्त भी मुझसे मारपीट करता था। स्वीटी का आरोप है कि धोखे से दस्तावेजों पर साइन करवाकर 80 लाख के प्लॉट पर लोन लिया और स्वीटी को गारंटर बनाया। International Boxer Sweety Boora

मोहनलाल बड़ौली ने संगठन चुनाव को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – कांग्रेस अब खात्मे की ओर..अब तो विचारों से भी हो चुकी है बूढ़ी

International Boxer Sweety Boora  : अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत से उसपर दबाव बनाया

स्वीटी का आरोप है कि अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत से उस पर दबाव बनाया गया, घंटों थाने में बैठाया गया। चलती गाड़ी में मारपीट कर गला दबाने की कोशिश की। चुनाव से पहले मारपीट कर तलाक का झूठा भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी भी दीपक का साथ दे रहे हैं और उन्हें बार-बार थाने बुलाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। स्वीटी बूरा ने कहा कि अगर उन्हें हार्ट अटैक, एक्सीडेंट या किसी भी तरह की घटना होती है तो इसके लिए दीपक हुड्डा और हिसार के SP जिम्मेदार होंगे।

नाबालिग द्वारा 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज, वीडियो गेम खिलाने के बहाने अपने घर ले गया था आरोपी

पानीपत में जजपा नेता रविंद्र उर्फ मिन्ना की हत्या व उसके साथियों पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने बताई हत्या की वजह

टोल की दरों में वृद्धि को लेकर कुमारी सैलजा का बयान, कहा – किसी न किसी बहाने से लोगों की जेब से पैसा निकालने का रास्ता ढूंढ ही लेती है सरकार

Tags:

Haryanaharyana newsindia news haryanaInternational Boxer Sweety BooraSweety Deepak DisputeSweey Boora And Deepak Hooda
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue