India News (इंडिया न्यूज), Jawan Ajay Dhukia Last Rites : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में तैनात बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के जवान अजय 23 मार्च को देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर 25 मार्च की शाम हिसार पहुंचा, जहां गांववासियों और परिजनों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
जवान अजय मार्च 2019 में रक्षा मंत्रालय के अधीन बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) में भर्ती हुए थे। उनका कार्य दुर्गम इलाकों में सड़कें बनाना और मरम्मत कार्य करना था। शहीद अजय इन दिनों पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में परियोजना स्वास्तिक के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत कर रहे थे, जहां 23 मार्च को वे सिर की नस फटने से वीरगति को प्राप्त हो गए।
Jawan Ajay Dhukia Last Rites
शहीद का पार्थिव शरीर पश्चिम बंगाल से दिल्ली तक हेलिकॉप्टर से लाया गया, फिर दिल्ली से एंबुलेंस द्वारा 25 मार्च की शाम हिसार पहुंचाया गया। रात होने के कारण 26 मार्च की सुबह तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें गांववासियों, सैनिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
7 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए और किसानों ने फसल काटना छोड़कर शहीद अजय के सम्मान में फूल बरसाए। इसके बाद शहीद के पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद अजय के पिता हरपाल और मां रोशनी गांव में ही रहते हैं, जबकि अजय अपनी पत्नी सुशीला और एक साल की बेटी के साथ सिलीगुड़ी में क्वार्टर में रहते थे। अजय की शहादत की खबर सुनकर परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं गांववासियों ने अजय की शहादत पर गर्व जताते हुए सरकार से परिवार को सहायता देने और गांव में उनकी याद में स्मारक बनाने की मांग की। प्रशासन ने शहीद के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
गुरुग्राम में पति ने अपनी ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, मामूली सी कहासुनी पर की वारदात