Hindi News / Haryana News / Jjp Leader Ravindra Minna Shot Dead In Broad Daylight In Panipat Police Searching For The Accused

साली के चक्कर में जीजा को ठोका, जजपा नेता पर इस तरह बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, मौत की वजह जानकर सहम उठेगा कलेजा

JJP Leader Murder: हरियाणा में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीँ अब एक और हरियाणा के पानीपत से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), JJP Leader Murder: हरियाणा में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीँ अब एक और हरियाणा के पानीपत से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। हाल ही में सोनीपत में बीजेपी नेता की एक परचून की दूकान में ह्त्या कर दी गई थी वहीँ अब पानीपत में जननायक जनता पार्टी नेता की दिनदिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीँ जजपा के युवा नेता रविंद्र उर्फ मीना की शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे उसी के पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। रविंद्र के साथ दो अन्य लोगों को भी गोली मारी गई है।

  • साली और पति बना मौत का कारण
  • मौत का कारण आया सामने

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, अगर ईद से पहले खरीदारी का बना रहे प्लान…तो यहां चेक करें पूरी डिटेल

बहादुरगढ़ मकान में हुए धमाके में 4 लोगों की मौत मामले में सामने आया बड़ा ट्विस्ट, हरपाल ने खुद रची थी परिवार को खत्म करने की साजिश, ये थी बड़ी वजह

sonipat murder

साली और पति बना मौत का कारण

प्राथमिक जांच में साली और उसके पति के बीच अनबन के कारण वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। आरोपी रविंद्र के पैतृक गांव सोनीपत के जागसी का रहने वाला है और पानीपत के विकास नगर में रविंद्र की गली में ही रहता था। दोनों घायलों को जीटी रोड स्थित सिवाह के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

UFC Fight Night: पूजा तोमर की धमाकेदार वापसी से भारतीय MMA फैंस उत्साहित

मौत का कारण आया सामने

सोनीपत के जागसी गांव का रविंद्र उर्फ मीना पानीपत के एनएफएल स्थित विकास नगर की गली नंबर दो में रहता था। वो शुक्रवार को अपने घर पर था। परिजनों ने बताया कि जागसी गांव का ही रणबीर, विनीत और विनय भी विकास नगर की दो नंबर गली में ही रहते हैं। रविंद्र उर्फ मीना की साली की शादी रणबीर के साले के साथ हुई थी। दोनों में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।

बताया जा रहा है कि, कुछ ही समय पहले रविंद्र ने अपनी साली की शादी कराई थी। लेकिन शादी के बाद पति-पत्नी का रिश्ता खराब होने लगा। बताया जा रहा कि पति ने पत्नी को ससुराल ले जाने से मना कर दिया था। इसी विवाद के चलते पानीपत जिले के विकास नगर इलाके में कल एक पंचायत बुलाई गई थी। लेकिन पंचायत में कोई हल नही निकला इसके बाद पंचायत खत्म हो गई जिसके बाद आरोपी द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

पीआरपीसी में संभावित खतरों से निपटने के लिए किया ऑनसाइट आपदा ड्रिल का आयोजन, ‘मेजर इमरजेंसी’ घोषित के कैसे चली ड्रिल प्रक्रिया, पढ़ें पूरी ख़बर

Tags:

haryana murderharyana news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue