Hindi News / Haryana News / Karnal News The Accused Who Created A Ruckus In Karnal Were Arrested Three Days Ago They Had Spread Terror By Breaking The Windows Of 8 To 10 Vehicles Parked Outside Houses

करनाल में हुड़दंग मचाने वाले आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन पहले घरों के बाहर खड़ी 8 से 10 गाड़ियों के शीशे तोड़कर फैलाई थी दहशत

India News (इंडिया न्यूज़), Karnal News : करनाल में तीन दिन पहले घरों के बाहर खड़ी हुई 8 से 10 गाड़ियों के शीशे तोड़कर दहशत फैलाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी कैमरों में ये पूरी वारदात कैद हो गई थी। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेशकर रिमांड पर […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Karnal News : करनाल में तीन दिन पहले घरों के बाहर खड़ी हुई 8 से 10 गाड़ियों के शीशे तोड़कर दहशत फैलाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी कैमरों में ये पूरी वारदात कैद हो गई थी। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। Karnal News

Karnal News : बाइक पर सवार बदमाशों का आतंक

जानकारी मुताबिक करनाल में तीन दिन पहले बाइक पर सवार बदमाशों का आतंक देखने को मिला था। जहां बाइक पर घूमते घूमते रात के समय पकड़े गए इन दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम,दिया था, एक के बाद एक करीब 8 से 10 गाड़ियों को अपना बनाया निशाना, अलग अलग जगह जाकर तोड़े गाड़ी के शीशे, गौशाला रोड, नवेल्टी रोड, बांसों गेट, जाटो गेट पर दिया था वारदात को अंजाम, हाथ में गंडासी लेकर तोड़ते रहे गाड़ियों के शीशे, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी तस्वीरें, अब दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे।

फरीदाबाद में पुलिस को ब्रेजा कार में मिला डेढ़ करोड रुपए कैश, आखिर कहां से आया इतना कैश, जांच में जुटी पुलिस

Karnal News

Karnal News : एक आरोपी साहिल उर्फ मुर्गी की गिरफ्तारी अभी बाकी

पुलिस जांच कर्मचारी बलवान सिह ने पकड़े गए आरोपियों की जानकारी देते हुए बताया 18-19 मार्च की रात को तीन लड़कों ने काफी उत्पात मचाया 8 से 10 गाड़ियों के शीशे तोड़े थे उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया उनके आधार पर आरोपियों की तलाश की गई दो बदमाशों को पकड़ा गया जिनमे में छोटा साहिल और सागर उर्फ सावन को गिरफ्तार किया गया, अन्य एक आरोपी साहिल उर्फ मुर्गी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। Karnal News

Karnal News : पकड़े गए आरोपी आवारा किस्म के लड़के

पकड़े गए दोनों आरोपी करनाल के चांद सराय के रहने वाले हैं, पकड़े गए आरोपी आवारा किस्म के लड़के हैं, पकड़े गए दोनों आरोपी नशे की हालत में थे। जांच कर्मचारी बलवान सिंह द्वारा बताया गया पुलिस अब जांच कर रही है और इनका रिकॉर्ड खंगाल रही है जी गंडासी से इन्होंने कारों के शीशे तोड़े थे उसे भी बरामद कर लिया गया है। दहशत फैलाने के मकसद से पकड़े गए आरोपियों ने ऐसा किया था जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर अभिनय कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और एक आरोपी को जो फरार है उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

बहादुरगढ़ में बिज़नेसमैन के घर में धमाका, चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर, पुलिस और दमकल की टीम मौके पर जांच में जुटी

Tags:

Karnal news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue