Hindi News / Haryana News / Lights Are Not Working From Nh 9 Dabwali To Hisar Accidents Are Happening Due To Lack Of Indicators Selja Wrote A Letter To The Union Minister

एनएच-9 डबवाली से हिसार तक खराब पड़ी लाइटें, इंडीकेटर्स के अभाव में हो रहे हादसे, सैलजा ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने एनएच-9 डबवाली से हिसार तक खराब पड़ी लाइटें और कुछ स्थानों पर लाइट का प्रबंध करने व संकेतक लगवाने के लिए केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी को पत्र लिखते […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने एनएच-9 डबवाली से हिसार तक खराब पड़ी लाइटें और कुछ स्थानों पर लाइट का प्रबंध करने व संकेतक लगवाने के लिए केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी को पत्र लिखते हुए कहा है कि लाइट और संकेतक के अभाव में वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है, गलत दिशा में जाकर उन्हें भटकना पड़ता है।

Kumari Selja : न तो लाइट का कोई प्रबंध है और न ही किसी प्रकार के संकेतक लगाए

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र में कुमारी सैलजा ने कहा है कि हिसार-सिरसा चारमार्गीय एनएच-9 पर फतेहाबाद नगर स्थित है जब यात्री हिसार से फतेहाबाद और फतेहाबाद से सिरसा की ओर प्रवेश करता है इस मार्ग पर पहली बार आने वाले यात्रियों खासकर रात में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि इन दोनों ही स्थानों पर न तो लाइट का कोई प्रबंध है और न ही किसी प्रकार के संकेतक लगाए गए है।

समालखा पट्टी कल्याणा में 2 अप्रैल से भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण, सभी तैयारियां पूरी, प्रशिक्षण कार्यक्रम में ‘ये दिग्गज’ रहेंगे मौजूद 

MP Selja Wrote A Letter To CM

Kumari Selja : नाले का स्लैब टूटने के कारण वह वर्तमान में अनुपयोगी

ऐसे में सिरसा आने वाले यात्री वाहन डबवाली की ओर चला जाता है और फतेहाबाद आने वाले वाहन भी गलत दिशा में चले जाते हैं। इसके अतिरिक्त हिसार से डबवाली के बीच मुख्य-मुख्य कस्बों और गांवों के पास 41 किमी लंबा नाला बनाया गया है जिस पर 61 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है, नाले का स्लैब टूटने के कारण वह वर्तमान में अनुपयोगी है, बरसाती पानी की निकासी न होने पर करोडों रुपये की बरबादी हुई है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

12 दिसंबर 2024 को भी पत्र लिखकर अवगत करवाया था

सांसद कुमारी सैलजा ने पत्र में लिखा है कि एनएच-9 पर अनेक स्थानों पर लाइटें बंद पड़ी है, गांव मोरीवाला, भावदीन, डिंग मोड, गिल्लाखेडा, ढाणी चानन, दरियापुर, फतेहाबाद बाइपास, रतिया बाइपास, भूना बाइपास, बडोपल, धांगड, खाराखेडी, अग्रोहा आदि स्थानों पर यात्रियों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बारे में उनकी ओर से 12 दिसंबर 2024 को भी पत्र लिखकर अवगत करवाया था।

वास्तविक स्थिति में स्ट्रीट लाइटें अभी तक खराब पड़ी

जिसके जवाब में कहा गया था कि हिसार-डबवाली खंड पर 2622 स्ट्रीट लाइटें स्थापित की और प्रकाश व्यवस्था चालू कर दी गई हैं जबकि वास्तविक स्थिति में स्ट्रीट लाइटें अभी तक खराब पड़ी है। सांसद कुमारी सैलजा ने अनुरोध किया है कि इस बारे में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और दुघर्टनओं को रोका जा सके।

मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रदेशभर में दौरे, जाखल मंडी में भी किया प्रचार, बोले- ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ से होगा विकास

निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां हुईं पूरी, चप्पे चप्पे पर प्रशासन की निगाहें, 2 मार्च को होगा मतदान

Tags:

Haryanaharyana newsHisarHisar-Dabwali Roadindia news haryanaKumari SeljaMP Kumari Selja
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue