Hindi News / Haryana News / Mahapanchayat Of Farmers In Protest Against Lathi Charge

करनाल: लाठीचार्ज के विरोध में किसानों की महापंचायत

11 सदस्यीय कमेटी को बातचीत के लिए बुलाया रमेश सरोय इंडिया न्यूज, करनाल: नई अनाजमंडी में किसान महापंचायत में संयुक्त किसान यूनियन के आह्वान पर हजारों किसान जुट रहे हैं। किसानों के जिला सचिवालय के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ है लेकिन बावजूद किसान हजारों […]

BY: Amit Sood • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

11 सदस्यीय कमेटी को बातचीत के लिए बुलाया
रमेश सरोय
इंडिया न्यूज, करनाल:
नई अनाजमंडी में किसान महापंचायत में संयुक्त किसान यूनियन के आह्वान पर हजारों किसान जुट रहे हैं। किसानों के जिला सचिवालय के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ है लेकिन बावजूद किसान हजारों की संख्या में अनाजमंडी में सरकार-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं किसानों के प्रदर्शन के ऐलान के बाद प्रशासन के हाथ-पांव भी फूले हुए हैं। विरोध प्रदर्शन में किसान नेता राकेश टिकैट, गुरनाम सिंह चढूनी, योगेंद्र यादव, बलबीर राजोवाल सहित काफी संख्या में संयुक्त किसान यूनियन के नेता पहुंच चुके हैं। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने किसान नेताओं की 11 सदस्यीय कमेटी को बातचीत के लिए लघु सचिवालय बुलाया, ताकि सुलह का रास्ता निकाला जा सके। लेकिन अब तक प्रशासन और किसान प्रतिनिधियों के बीच कोई रास्ता नहीं निकल सकता। उधर धीरे-धीरे नई अनाजमंडी में किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसपी-डीसी भी शहर में दौरा कर रहे है।

आखिर क्या है पूरा मामला

काबिलेगौर है कि 28 अगस्त को बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने जिला सचिवालय करनाल के घेराव का ऐलान किया था। किसानों ने तीन मांगें प्रशासन के समक्ष रखी थी, जिन्हें सरकार व प्रशासन ने नहीं माना। किसानों की मांगों में मृतक किसान सुशील काजल रायपुर जाटान के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा व लाठीचार्ज के आरोपी अधिकारियों-पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया जाए।

भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम में पहुंचे बिप्लब कुमार देब, बोले – भगवान परशुराम ने शास्त्र और शस्त्र की शिक्षा दी, सीएम नायब की ‘तारीफ’ में कही बड़ी बात

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue