India News (इंडिया न्यूज), Haryana Health Department Reshuffle : पंचकूला में हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। शुक्रवार को जारी तबादला सूची में सिविल सर्जन, प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर/सीएमओ और डिप्टी डायरेक्टर स्तर के 30 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
Haryana Health Department Reshuffle
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। यह तबादले प्रशासनिक सुचारूता और स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किए गए हैं।
प्रदेश के इस जिले के बीडीपीओ कार्यालय का कटा बिजली कनेक्शन, इतने लाख रुपए बकाया है बिल
जल्द संभालेंगे कार्यभार
सूत्रों के अनुसार, तबादला सूची में शामिल सभी अधिकारी जल्द ही अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। सरकार का यह निर्णय प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के प्रयासों का हिस्सा है।