Hindi News / Haryana News / Major Road Accident In Hisar Speeding Car Collides With Tree 4 Friends Die

हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज़ रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 4 दोस्तों की मौत

बारात में शामिल होकर लौट रहे थे युवक ऐयर बैग होने के बावजूद जान नहीं बच सकी प्रवीण कुमार, India News (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Hisar : हिसार में हिसार- मंगाली रोड़ पर हरिकोट के पास कार पेड़ से टकराने से चार दोस्तों की मौत हो जाने का दुखद समाचार सामने आया है। […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • बारात में शामिल होकर लौट रहे थे युवक

  • ऐयर बैग होने के बावजूद जान नहीं बच सकी

प्रवीण कुमार, India News (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Hisar : हिसार में हिसार- मंगाली रोड़ पर हरिकोट के पास कार पेड़ से टकराने से चार दोस्तों की मौत हो जाने का दुखद समाचार सामने आया है। चारों युवक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान पेड़ से टकराने से चारो की मौत हो गई। दुघर्टना हरिकोट के नजदीक नहर के पुल के तीखे मोड पर हुई। चारों के शवों का पोस्टमार्टम आज हिसार के नागरिक अस्पताल में किया जाएगा। पुलिस ने सड़क दुघर्टना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है। दुघर्टना इतनी भयंकर था कि हितेश गाड़ी से बाहर आकर गिर गया था। इनकी मौत के बाद मंगाली व हरिकोट गांव में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में एयरबैग थे। एयर बैग खुलने के बाद भी जान नहीं बच सकी।

Major Road Accident in Hisar : हरिकोट के पास कार पेड़ से टकराने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार रात को मंगाली सूरतिया निवासी अंकुश, हितेष, निखिल तथा हरिकोट निवासी साहिल गाड़ी में सवार होकर गांव मंगाली की ओर आ रहे थे। लोगों के अनुसार गाड़ी हरिकोट गांव के पास नजदीक तीखा मोड़ पर के पास पहुचीं तो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसके कारण हादसा हो गया। निखिल चालक की सीट पर फंसा हुआ था। हितेश कार से बाहर पड़ा था, अंकुश सीट पर था और साहिल कार की पिछली सीट पर था। ग्रामीणों ने दुर्घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया।

भाजपा की ‘धक्केशाही’ के खिलाफ कुमारी सैलजा के नेतृत्व में लामबंद हुए कार्यकर्ता, बोले – यह लड़ाई केवल सोनिया गांधी व राहुल गांधी की अकेलों की नहीं

Major Road Accident in Hisar

घटना की सूचना पाकर आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। मरने वाले युवकों की आयु 20 से 23 साल के बीच थी। चारों शवों को पोस्टमार्टम केे पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में किया जाएगा।

लेडीज बाथरूम में शराबी ने घुसकर किया कुछ ऐसा, शादी समारोह में हुई खूब मारपीट, मामला जानकर उड़ेंगे आपके होश

सभी बचपन के थे दोस्त

बताया जा रहा है कि मरने वाले युवक अंकुश, निखिल, साहिल और हितेश चारों बचपन के दोस्त थे। सभी एक साथ दस जमा दो की कक्षा पास की थी। सभी दोस्त जन्म दिन समारोह में एकत्रित होकर होते थे। हादसे के बाद से गांव हरिकोट मंगाली सूरतिया में ग्रामीणों में मातम का माहौल है। अंकुश के पिता सरमोध के अनुसार अंकुश अपने दोस्त की बहन की शादी में जाने के लिए घर से गया  था अपने बेटे के इतंजार था कि पुलिस से उन्हें सूचना मिली कि अस्पताल में आ जाओ। साहिल के परिजनों के अनुसार साहिल भी शादी में जाने के लिए घर बोलकर गया था।

हरियाणा के इस जिले को नायब सरकार ने 15 करोड़ देकर किया मालामाल, अब होगा यहां का विकास

राहगीर के अनुसार सुनील ने बताया कि वह मंगाली की तरह जा रहा रहा था। चारों गाडी में सवार होकर निकले थे और मुझे क्रोस भी किया था। हरिकोट के पास कार पेड़ से टकरा गई। मैंने आगे देखा कि कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मैने शोर मचाया और लोगों को इकट्ठा किया। अकुश व हितेश की सांसें थम चुकी थी। निखिल और साहित बेसुद थे। बाद में चारों को अस्पताल में भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। अकुंश इकलौता लड़का था। वह हिसार में बहुतकनीकी में संस्थान में सिविल कोर्स कर रहा था। चारों हिसार में किसी शादी समारोह को अटैड करके वापस जा गांव मंगाली की और जा रहे थे।

‘दोनों चप्पल से बुरी तरह मारते थे’, बुजुर्ग की जेब से मिले सुसाइड नोट ने किया बड़ा खुलासा, बेटे-बहू की हरकतों पर से उठा पर्दा

Tags:

HaryanaHisarhisar car accidenthisar car accident newsHisar Hindi SamacharHisar News in HindiLatest Hisar News in HindiMajor Road Accident in Hisar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue