India News (इंडिया न्यूज), Masoom Sharma Controversy : हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का एक फैन के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रवेश बाघोरिया उर्फ बॉबी नामक युवक ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

Masoom Sharma Controversy
Masoom Sharma Controversy : पूरे मामले पर एक नजर
जानकारी के अनुसार 22 मार्च की रात 9:45 पर गुरुग्राम के सेक्टर-29 में आयोजित लाइव कॉन्सर्ट में प्रवेश बाघोरिया ने मासूम शर्मा से मिलने और सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन गायक ने इस दौरान हदें ही पार कर दी, उसने उसका कॉलर पकड़कर गालियां दीं और धक्का देकर मंच से नीचे गिरा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, जिससे फैंस में काफी ज्यादा नाराजगी बढ़ गई।
बॉक्सर स्वीटी बूरा का आरोप- पति दीपक हुड्डा को लड़कों में इंटरेस्ट, मुझे बस अब तलाक चाहिए
फैन हुआ डिप्रेशन का शिकार
प्रवेश बाघोरिया ने बताया कि इस घटना से आहत होकर वह मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) में चला गया। उसे माता-पिता को जवाब देना मुश्किल हो गया और घर में तनावपूर्ण माहौल बन गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मासूम शर्मा के कुछ फैंस उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं और धमकियां भी दे रहे हैं।
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, वह केवल…, हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसे साधा निशान
बैन सॉन्ग गाने पर पुलिस ने छीना था माइक
वहीं मालूम रहे कि इसी कॉन्सर्ट के दौरान मासूम शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा बैन किया हुआ गाना ‘एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला जेल के बाहर’ गाना शुरू किया तो पुलिस ने बीच में ही माइक छीन लिया और शो रोक दिया। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या मासूम शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।