Hindi News / Haryana News / Minister Krishan Lal Panwar Assandh Road Will Be Made Four Lane From Panipat To Jind Border Tender Process Will Be Completed Soon

पानीपत से जींद की सीमा तक असंध रोड़ को किया जाएगा फोरलेन, शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया की जाएगी पूरी 

India News (इंडिया न्यूज), Minister Krishan Lal Panwar : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के अथक प्रयासों से जिला पानीपत में अनेकों विकास के कार्य प्रगति पर है। इसी कड़ी में उन्होंने पानीपत से जींद तक सड़क बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग से स्वीकृति दिलवाने में विशेष प्रयास किए। इन […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Minister Krishan Lal Panwar : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के अथक प्रयासों से जिला पानीपत में अनेकों विकास के कार्य प्रगति पर है। इसी कड़ी में उन्होंने पानीपत से जींद तक सड़क बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग से स्वीकृति दिलवाने में विशेष प्रयास किए। इन सड़कों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 184 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। इन कार्यों के निर्माण के लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। Minister Krishan Lal Panwar

अनीता कुंडू करेंगी नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा की चढ़ाई, अभियान का उद्देश्य – ‘नशा मुक्त हरियाणा’…अनीता कुंडू की उपलब्धियां जान रह जाएंगे हैरान

फरीदाबाद के सेक्टर 87 में कपड़ों की दुकान में चोरी, ‘इतने लाख’ का कपड़ा ले उड़े चोर, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद 

Minister Krishan Lal Panwar

  • पानीपत से जींद तक सड़क के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री सैनी ने 184 करोड़ रुपये की दी प्रशासनिक स्वीकृति- मंत्री पंवार
  • सड़क के साथ-साथ आवश्यकतानुसार पानी की निकासी के लिए ड्रेनों का भी किया जाएगा निर्माण

Minister Krishan Lal Panwar : फोरलेन सड़क जिला पानीपत का हिस्सा रहेगी

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि पानीपत से जींद तक सडक का निर्माण किया जाएगा। जिसमें पानीपत से दरियापुर मोड तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। यह फोरलेन सड़क जिला पानीपत का हिस्सा रहेगी और इस फोरलेन को बनाने में 92 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है।

औरंगजेब को लेकर बोले अनिल विज- ‘कुछ लोग’ औरंगजेब का महिमामंडन करने में लगे, जबकि भारत माता के भक्त की जुबान पर ‘औरंगजेब का नाम नहीं आना चाहिए’

Minister Krishan Lal Panwar : बिजली के खंभे शिफ्ट करने और फॉरेस्ट विभाग को राशि जारी

इसी प्रकार, पंवार ने बताया कि दरियापुर मोड से लेकर जींद तक 10 मीटर की सड़क बनाई जाएगी और यह रोड जिला जींद का हिस्सा रहेगी। इस रोड को बनाने में 92 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिजली के खंभे शिफ्ट करने और फॉरेस्ट विभाग को 25.26 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। पंचायत मंत्री ने बताया कि यह सड़क जिस- जिस गांव को कवर करेगी उन सभी गांवों में आवश्यकतानुसार पानी की निकासी के लिए ड्रेन बनाने का भी प्रावधान किया जाएगा। Minister Krishan Lal Panwar

मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पानीपत जिला कष्ट निवारण समिति के 13 सूत्रीय एजेंडे पर गंभीरता से की कार्यवाही, कहा -हर नागरिक को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता

Tags:

haryana newsindia news haryanaMinister Krishan Lal Panwarpanipat news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue