India News (इंडिया न्यूज), Restaurant Owner Shot : झज्जर के पुराने बस स्टैंड स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक को बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने गोली मार दी। गोली कार का शीशा तोड़ते हुए युवक के कंधे में जा लगी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया।
Restaurant Owner Shot
जानकारी के मुताबिक, संदीप सैनी अपने पिता के रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं। गुरुवार रात को वे रेस्टोरेंट बंद कर घर जाने के लिए गाड़ी में बैठे ही थे कि तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचे और रेवाड़ी का रास्ता पूछा। बदमाशों ने संदीप से कार का शीशा नीचे करने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसी बीच एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर शीशे पर ही फायर कर दिया, जिससे गोली शीशा तोड़ते हुए संदीप के हाथ में जा लगी।
घटना के बाद संदीप ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।