Hindi News / Haryana News / Mp Chaudhary Dharamvir Singh Said Industry Should Be Established In Charkhi Dadri And Iit Should Be Given To This Area He Made A Proposal And Submitted It To The State Government

सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह बोले – चरखी दादरी में 'उद्योग' स्थापित हो और 'IIT' इस क्षेत्र को मिले, राज्य सरकार को प्रपोजल बनाकर दिया

India News (इंडिया न्यूज़), MP Chaudhary Dharamvir Singh : सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह बोले 10- 11 वर्ष में ही पार्टी ने इतनी तेजी से जो विस्तार किया है हर वर्ग का व्यक्ति चाहता है कि वह पार्टी में शामिल हो 2047 तक केवल भाजपा की सरकार में ही भारत विकसित देश बन सकता है यह […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), MP Chaudhary Dharamvir Singh : सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह बोले 10- 11 वर्ष में ही पार्टी ने इतनी तेजी से जो विस्तार किया है हर वर्ग का व्यक्ति चाहता है कि वह पार्टी में शामिल हो 2047 तक केवल भाजपा की सरकार में ही भारत विकसित देश बन सकता है यह सोच सारे देश की जनता की बन चुकी है।

सांसद बोले हम चाहते हैं कि जिला चरखी दादरी में उद्योग स्थापित हो और IIT इस क्षेत्र को मिले क्योंकि दिल्ली के एनसीआर में हम शामिल हैं इसके लिए कुछ गांवों ने मुफ्त में जमीन भी दी है बजट के बाद हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस पर काम शुरू हो जाए सांसद और विधायकों ने यह प्रपोजल बनाकर राज्य सरकार को दिया है। MP Chaudhary Dharamvir Singh

हरियाणा में अब सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया तो होगी जेल, सदन में हरियाणा शव सम्मान निपटान विधेयक पास हुआ, जानें कितनी होगी सज़ा और जुर्माना

MP Chaudhary Dharamvir Singh

पूर्व सीएम हुड्डा के प्रदेश पर कर्ज बढ़ाए जाने वाले बयान पर ओमप्रकाश धनखड़ ने किया पलटवार, कहा : ‘चिंता करने की जरूरत नहीं’

MP Chaudhary Dharamvir Singh : गन्ने का प्रयोग अगर शराब में होगा तो इससे किसानों को भी फायदा मिलेगा

सांसद बोले गन्ने का शराब में प्रयोग होना चाहिए आजकल जो फैक्ट्री में शराब बनती है उसमें केमिकल के कारण जहरीली होती है जिससे लोग मरते हैं, गन्ने का प्रयोग अगर शराब में होगा तो इससे किसानों को भी फायदा मिलेगा, जहां एक एकड़ में किसान को दो लाख का फायदा होता था, वहां उसको 5 लाख का फायदा मिलेगा। इस मौके पर बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास बोले आईआईटी के लिए 3011 जमीन मांगी गई थी।

MP Chaudhary Dharamvir Singh : पीजी कॉलेज का भी निर्माण जल्द शुरू होगा

चार जगह को चयनित कर प्रपोजल भेजा है, जिसमें कलियाणा चांदवास गोपालवास और बडराई गांव शामिल है। इस प्रपोजल को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मिले हैं और हमारा आगे भी प्रयास रहेगा। बजट में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जिला चरखी दादरी क्षेत्र को बहुत से तोहफे दिए हैं, जिसमें मेडिकल कॉलेज का जल्दी काम शुरू होगा नागरिक अस्पताल 100 बेड से 200 बेड कर दिया गया पीजी कॉलेज का भी निर्माण जल्द शुरू होगा। MP Chaudhary Dharamvir Singh

टोल की दरों में वृद्धि को लेकर कुमारी सैलजा का बयान, कहा – किसी न किसी बहाने से लोगों की जेब से पैसा निकालने का रास्ता ढूंढ ही लेती है सरकार

यहां पार्टी एक ही रह गई है वह है ‘भारतीय जनता पार्टी’

कांग्रेस पर किया कटाक्ष बोले विधायक मुझे नहीं लगता कि कभी विपक्ष का नेता बन पाएगा। इसको विपक्ष की बताया नाकामी आज कांग्रेस में हालात अच्छे नहीं है यहां पार्टी एक ही रह गई है वह है भारतीय जनता पार्टी। चरखी दादरी दिल्ली रोड स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय कमलम में नए जिला अध्यक्ष बनने पर हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह और दोनों विधानसभाओं के विधायक पहुंचे। उन्होंने नए जिला अध्यक्ष को बधाई दी। MP Chaudhary Dharamvir Singh

सांसद और दोनों विधानसभाओं के विधायको ने लोगों की समस्याएं भी सुनी

हवन में शामिल हुए हवन कार्यक्रम के बाद सांसद और दोनों विधानसभाओं के विधायको ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। सांसद ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें और लोगों पर कटाक्ष करने की बजाए उनसे मिले।

उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करवाएं भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और विपक्ष में बड़े नेता इस पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि 2047 से पहले भारत विश्व में सबसे ज्यादा विकसित होकर एक नंबर पर हो। MP Chaudhary Dharamvir Singh

हरियाणा ने पेश की मिसाल…जेल की दीवारें नहीं रुकावट, महिला बंदियों को दिला रहा गरिमा, अधिकार और पुनर्वास का हक

घरौंडा में सब्जी उत्कृष्टता केंद्र पहुंचे सीएम नायब सैनी, किसानों को किया सम्मानित, बागबानी के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए किया प्रेरित

Tags:

BhiwaniCharkhi Dadriharyana newsindia news haryanaMP Chaudhary Dharamvir Singh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue