Hindi News / Haryana News / Mp Kumari Selja Parliament Committee Report Reveals 34 82 Percent Of Rural Development Budget Was Not Spent

संसद की समिति रिपोर्ट में खुलासा : 34.82 प्रतिशत ग्रामीण विकास बजट खर्च ही नहीं हुआ, मनरेगा, पीएमजीएसवाई जैसी जरूरी योजनाएं भी  चढ़ गई लापरवाही की भेंट

India News (इंडिया न्यूज), MP Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार कहती कुछ, करती कुछ और ढिंढोरा ज्यादा पीटती है। भाजपा सरकार की असलियत एक फिर सामने आ गई है। संसद की समिति रिपोर्ट साफ करती है कि 34.82 […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार कहती कुछ, करती कुछ और ढिंढोरा ज्यादा पीटती है। भाजपा सरकार की असलियत एक फिर सामने आ गई है। संसद की समिति रिपोर्ट साफ करती है कि 34.82 प्रतिशत ग्रामीण विकास बजट खर्च ही नहीं हुआ।

मनरेगा, पीएमजीएसवाई जैसी ज़रूरी योजनाएं भी लापरवाही की भेंट चढ़ गईं। भाजपा केवल प्रचार करती है, काम नहीं। गरीबों और गांवों के विकास की बातें बस भाषणों तक सीमित हैं। जनता का भला तभी होगा जब योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचेगा,  सिर्फ़ झूठे वादों से पेट नहीं भरता। MP Kumari Selja

वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर मां-बेटी ने दी जान, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

MP Kumari Selja

पानीपत के जलमाना गांव के बेटे अमन रावल ने 18 वीं ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक 

MP Kumari Selja : योजनाएं अपेक्षित गति नहीं पकड़ पा रही

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ग्रामीण विकास की केंद्रीय वित्त पोषित योजनाओं के लिए वर्ष 2024-25 में बजट का जो संशोधित अनुमान रखा गया था, उसमें से 34.82 प्रतिशत पैसा खर्च ही नहीं हो सका है। MP Kumari Selja

भाजपा सरकार की कोई भी योजना धरातल पर योजनाएं अपेक्षित गति नहीं पकड़ पा रही हैं। रिपोर्ट में बताया है कि ग्रामीण विकास की केंद्रीय वित्त पोषित योजनाओं के लिए वर्ष 2024-25 में बजट का जो संशोधित अनुमान रखा गया था, उसमें से 34.82 प्रतिशत पैसा खर्च ही नहीं हो सका है।

MP Kumari Selja : संशोधित अनुमान चरण में आवंटित राशि से 34.82 प्रतिशत कम

संसदीय समिति ने पाया है कि 2024-25 के संशोधित बजट में आवंटित 1,73,804.01 करोड़ रुपये के मुकाबले वास्तविक व्यय केवल 1,13,284.55 करोड़ रुपये रहा, जो संशोधित अनुमान चरण में आवंटित राशि से 34.82 प्रतिशत कम है। MP Kumari Selja

वित्तीय समीक्षा के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का 15,825.35 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का 3,545.77 करोड़ रुपये, नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम का 1,813.34 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का 2,583.16 करोड़ रुपये, मनरेगा का 1,627.65 करोड़ और दीनदयाल उपाध्याय- ग्रामीण कौशल्य योजना का 1,313.43 करोड़ रुपया वर्ष 2024-25 में खर्च नहीं हो सका।

 MP Kumari Selja : यह मामूली वृद्धि ग्रामीण प्रगति की सतत गति के लिए पर्याप्त नहीं

कुमारी सैलजा ने कहा है कि समिति ने यह भी कहा है कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ग्रामीण विकास विभाग के कुल बजटीय आवंटन में 2.27 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है, जो कि 1,88,754.53 करोड़ रुपये है, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 1,84,566.19 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। यह मामूली वृद्धि ग्रामीण प्रगति की सतत गति के लिए पर्याप्त नहीं है।

डीएवाइ-एनआरएलएम को छोड़कर, मनरेगा, पीएमजीएसवाई, पीएमएवाई-जी और एनएसएपी जैसी प्रमुख योजनाओं के लिए धन को लगभग स्थिर रखा गया है। ऐसे में सरकार को ध्यान रखना होगा कि ग्रामीण विकास की कोई भी योजना धन की कमी या लक्षित योजनाओं के कार्यान्वयन की धीमी गति के कारण बाधित न हो। MP Kumari Selja

सिरसा में सिंचाई-पेयजल संकट को लेकर सांसद ने सीएम को पत्र लिखा

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखे पत्र में कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र में सिरसा जिला के 20 गांवों में पानी संकट गंभीर बना हुआ है, जहां पर सिंचाई पानी का कोई प्रबंध नहीं है तो दूसरी ओर पीने के पानी के लिए भी लोग परेशान है।

पिछले सात सालों से लोग धिंगतानियां चैनल की मांग कर रहे है पर उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है। यह माइनर गांव मंगाला से जमाल जा रही है, लेकिन इसके आसपास के 20 गांवों को वंचित रखा है। यहां सिंचाई पानी की कोई सुविधा नहीं है। इन गांवों का जमीनी पानी या ट्यूबवैल का पानी भी 500 फीट नीचे जा चुका है। जमीनी पानी में भी नमक की मात्रा ज्यादा है। MP Kumari Selja

इन गांवों में सिंचाई पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं

इसलिए यह सिंचाई तो दूर पानी पीने योग्य भी नहीं है। इस समय इन 20 गांवों के ग्रामीण सिंचाई पानी न मिलने से परेशान हैं और पीने के लिए पानी भी पर्याप्त नहीं है। भूमिगत जल का  स्तर गिरता जा रहा है। गांव शहीदांवाली, नटार, सलारपुर, बेगू, रंगड़ी खेड़ा, चौबुरजा सहित एक दर्जन से ज्यादा गांव पीने की पानी से समस्या से परेशान है।

इन गांवों में सिंचाई पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लोग पीने के लिए नहरों से पानी के टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं। सैलजा ने सीएम से अनुरोध हैै कि इन 20 गांवों की सिंचाई पानी और पीने के पानी की समस्या पर प्रभावी कदम उठाते हुए फसलों की सिंचाई और लोगों के पीने के लिए पानी की समुचित प्रबंध किया जाए और लोगों की करीब एक दशक से चली आ रही मांग को पूरा किया जाए। MP Kumari Selja

हरियाणा की ये नगरपालिका बनेगी नगर परिषद, डीसी ने सरकार को भेजी सिफारिश, गज़ट नोटिफिकेशन जारी होते ही नगरपालिका होगी भंग, दोबारा होंगे चुनाव ?

Tags:

haryana newsindia news haryanaMP Kumari SeljaSelja
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue