प्रवीण वालिया, India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार ने बताया कि तरावडी क्षेत्र में ललयानी एवं सौकडा रोड पर 4 अवैध काॅलोनियों के विरुद्ध तोड़-फोड़ की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि पहली अवैध काॅलोनी जो कि लगभग 2.5 एकड़ में सौकडा रोड पर काटी जा रही थी। जिसमें सभी कच्ची सड़कों व डी.पी.सी. को ध्वस्त किया गया है।
राज्य स्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन 23 मार्च को करनाल में, यह सम्मेलन न केवल …
Karnal News
दूसरी अवैध कालोनी : दूसरी अवैध कालोनी जो कि लगभग 5 एकड़ में गांव ललयानी में तरावडी रोड पर काटी जा रही थी। जिसमें सभी कच्ची सडकों को धवस्त किया गया है। तीसरी अवैध कालौनी जो कि लगभग 3 एकड़ में गांव ललयानी में तरावडी रोड पर काटी जा रही थी। जिसकी सभी सड़कों को धवस्त किया गया है। इसी प्रकार चौथी अवैध कालोनी जो कि लगभग 1 एकड़ में गांव ललयानी में कुडक रोड पर काटी जा रही थी। जिसकी सभी कच्ची सड़कों व 4 डी.पी.सी. को ध्वस्त किया गया है। कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनकार व कार्यालय की टीम मौके उपस्थित रही।
इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनकार ने लोगों से अपील की कि कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण न करें अन्यथा कार्यालय द्वारा तोडफ़ोड की कार्यवाही मध्यनजर रखते हुए अवैध निर्माणों के विरुद्ध कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इसके अतिरिक्त थाना तरावड़ी, जिला करनाल की पुलिस फोर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सचिव नगर पालिका नीलोखेड़ी मौके पर उपस्थित रहे। जिला नगर योजनकार, करनाल ने पुन: बताया करनाल जिले में अवैध कॉलोनीयो व अवैध निर्माणों के विरूद्ध किसी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी व तोडफोड की कार्यवाही जारी रहेगी तथा दोषियों के विरूद्ध मुकदमे दर्ज करवाये जायेंगे।