Hindi News / Haryana News / Nuh Bdpo Office Electricity Connection Cut Bill Of Rs 6 Lakh Pending

प्रदेश के इस जिले के बीडीपीओ कार्यालय का कटा बिजली कनेक्शन, इतने लाख रुपए बकाया है बिल

India News (इंडिया न्यूज), Nuh BDPO Office Electricity Connection Cut : प्रदेश के जिला नूंह में पुन्हाना खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय द्वारा बिजली का बिल न भरने पर बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यालय का कनेक्शन काट दिया। वहीं बता दें कि बीते 5 दिन पूर्व बीडीपीओ कार्यालय पर बिजली विभाग के […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Nuh BDPO Office Electricity Connection Cut : प्रदेश के जिला नूंह में पुन्हाना खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय द्वारा बिजली का बिल न भरने पर बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यालय का कनेक्शन काट दिया। वहीं बता दें कि बीते 5 दिन पूर्व बीडीपीओ कार्यालय पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने छापा भी मारा। विभाग की कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। विभागीय कर्मचारियों ने चोरी से लगाए गए कनेक्शन को काटकर बिजली का बिल भरने की कड़ी चेतावनी दे डाली है।

Nuh BDPO Office Electricity Connection Cut : 2 वर्षों से नहीं भरा था बिल

जानकारी के मुताबिक खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय पुन्हाना द्वारा करीब 2 साल से बिजली का बिल नहीं भरा जा रहा था जिस कारण विभाग पर कुल 6 लाख रुपए का बिल पेंडिंग है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों ने नोटिस देकर भी पंचायत कार्यालय अधिकारियों को बिजली बिल भरने के निर्देश दिए, लेकिन उनके द्वारा बिजली का बिल नहीं भरा गया, जिसके बाद करीब 5 दिन पहले बिजली विभाग के अधिकारियों ने पंचायत कार्यालय पर छापा मारकर अवैध रूप से लगे कनेक्शन को काट दिया। विभाग की इस कार्रवाई से खंड पंचायत कार्यालय में अंधेरा छा गया, वहीं कामकाज भी ठप हो गया।

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक अन्य हादसे में गाड़ी की दूसरी गाड़ी से भीषण टक्कर में लगी आग, दो लोग जख़्मी 

Nuh BDPO Office Electricity Connection Cut

10 बार नोटिस भेजा गया

पंचायत कार्यालय की बिजली काटने के बाद फिर से कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से तार लगा दिए। जैसे ही इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को लगी तो टीम ने कार्यालय पर छापा मार दिया। अचानक हुई छापेमारी से कार्यालय में हड़कंप मच गया। पंचायत कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा चोरी से तार लगाए हुए थे। जिन्हें टीम द्वारा काट दिया गया।

टीम के एक सदस्य ने बताया कि पंचायत कार्यालय को उन्होंने करीब 10 बार नोटिस देकर बिजली बिल भरने के निर्देश दिए थे। उसके बाद भी बिल नहीं भरा गया। अब वहां बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है अगर फिर से चोरी से बिजली के तार लगाए गए तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

Block Development Panchayat Office Punhanaharyana newsnot pay electricity billNuh BDPO Office Electricity Connection CutNuh BDPO Office Electricity Connection Cut 6 Lakh Bill Pending UpdateNuh NewsNuh Police
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue