India News (इंडिया न्यूज़), Om Prakash Dhankar Hit back At Hooda : हरियाणा के झज्जर बेरी रोड स्थित पेस स्कूल के वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने शिरकत की।
वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचने पर ओमप्रकाश धनखड़ का पेस स्कूल की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया। Om Prakash Dhankar Hit back At Hooda
Prakash Dhankar Hit back At Hooda
बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बयान पर ओमप्रकाश धनखड़ ने किया पलटवार कहा देखिए कुल बजट बढ़ा है देश का दो लाख करोड़ से भी ऊपर हो गया है और 12 ही राज्य है देश में बाकी हमसे बड़े राज्य हैं।
सब जिनका बजट 2 लाख करोड़ का है और बजट में दूसरी खास बात यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हर वर्ग की चिंता की है किसान के बेटे हैं तो उन्होंने किसानों की भी चिंता की है। Om Prakash Dhankar Hit back At Hooda
हर पहलू में कुछ ना कुछ उन्होंने बढ़ाने का काम किया है और तीसरा कांग्रेसी लोग जो कर्ज की चिंता जाता रहे हैं तो उनके लिए खास बात यह है कि हमारा जो जीडीपी है वो 12 लाख करोड़ से ज्यादा का है।
इस साल में 13 लाख करोड़ तक का हो जाएगा और जीडीपी के 30% तक अगर कर्ज होता है तो उसको एक सुरक्षित सीमा पूरी दुनिया मानती है और हमारा अभी उससे नीचे है तो इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। Om Prakash Dhankar Hit back At Hooda