Hindi News / Haryana News / Panipat Double Murder 2 Friends Murdered After Holi Dispute In Panipat

होली विवाद के बाद दो दोस्तों ऐसे उतारा मौत के घाट, परिवारों में मातम, इलाके में हड़कंप

India News (इंडिया न्यूज), Panipat Double Murder : पानीपत के नूरवाला इलाके में मंगलवार रात दो दोस्तों की चाकू से गोदकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान नीरज (18) और उसके दोस्त सूरज (21) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि ये दोनों हत्याएं होली के दिन हुए […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Panipat Double Murder : पानीपत के नूरवाला इलाके में मंगलवार रात दो दोस्तों की चाकू से गोदकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान नीरज (18) और उसके दोस्त सूरज (21) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि ये दोनों हत्याएं होली के दिन हुए विवाद से जुड़ी हुई हैं। जानकारी के अनुसार नीरज और सूरज मंगलवार रात को घूमने निकले थे कि तभी उन पर घात लगाकर हमला किया गया। हमले के बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Panipat Double Murder : परिजनों को फोन पर मिली सूचना

नीरज के पिता विनोद कुमार को रात करीब 9:30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनका बेटा घायल अवस्था में जसबीर कॉलोनी में पड़ा है। सूचना मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें सिविल अस्पताल ले गए, जहां मौत हो गई। इस बीच, पता चला कि सूरज को भी गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

अनीता कुंडू करेंगी नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा की चढ़ाई, अभियान का उद्देश्य – ‘नशा मुक्त हरियाणा’…अनीता कुंडू की उपलब्धियां जान रह जाएंगे हैरान

Panipat Double Murder

Haryana Weather News Today: बस कुछ दिन और! हरियाणा में गर्मी देने वाली है दस्तक, जानिए कब से बदलेगा मौसम

आरोपियों की येे हुई पहचान

परिवार के अनुसार, हत्या में हैप्पी तोमर, गौरव उर्फ जलेबी, जोनी, गौतम, सन्नी बंजारा, गजनी, मोदा, कुलदीप, रणजीत, आर्यन उर्फ मोटा, अरुण और विकुल शामिल थे। सभी ने तेजधार हथियारों से दोनों पर हमला किया। बता दें कि होली के दिन सूरज के छोटे भाई गोविंदा का पड़ोस के एक युवक से झगड़ा हुआ था, जो बाद में समझौते में बदल गया था। हालांकि, सोमवार को उस युवक की किसी ने पिटाई कर दी, जिसका शक गोविंदा पर गया। इसी के चलते मंगलवार रात आरोपियों ने सूरज और नीरज पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।

कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

अश्लीलता की सारी हदें पार, महिला ने घर बुलाकर बुजुर्ग के साथ किया गंदा काम, फिर वीडियो बनाकर करने लगी ब्लैकमेल

Tags:

Double Murder In PanipatHaryanaNoorwala PanipatPanipatPanipat Double Murderpanipat news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue