India News (इंडिया न्यूज), Panipat Double Murder Case : पानीपत से सटे नूरवाला की जसबीर कॉलोनी में बीते 18 मार्च मंगलवार की रात दो दोस्तों की चाकू से गोदकर हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने वारदात के महज 72 घंटे के दौरान शुक्रवार को चौटाला रोड पर सेक्टर 29 कट से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों की पहचान गौरव उर्फ जलेबी व हरदीप उर्फ हैप्पी निवासी जसबीर कॉलोनी नूरवाला के रूप में हुई। Panipat Double Murder Case
Panipat Double Murder Case
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि डबल मर्डर के आरोपियों को जल्द से जल्द काबू करने के लिए उन्होंने पुलिस की चार टीमें गठीत की थी। सभी टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम ने शुक्रवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर हत्या के दो आरोपियों को चौटाला रोड से काबू करने में सफलता हासिल की है। Panipat Double Murder Case
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कहासुनी की रंजिश रखते हुए हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उनकी करीब बीस पच्चीस दिन पहले किसी बात को लेकर कॉलोनी निवासी सूरज, नीरज व इनके साथियों के साथ कहासुनी हुई थी। इसके बाद होली के दिन भी उनकी कहासुनी हो गई। दोनों आरोपियों ने कहासुनी की रंजिश रखते हत्या की साजिश रची। 18 मार्च की रात सूरज व नीरज कॉलोनी में एक खाली प्लाट में बैठे हुए थे।
इसकी जानकारी मिलते ही दोनों आरोपी चाकू लेकर वहा पहुंचे और नीरज व सूरज पर चाकू के हमला कर दोनों की हत्या कर मौके से भाग गए थे। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि पुलिस द्वारा शनिवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां से पुलिस दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करने साथ ही वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने का प्रयास करेंगी। Panipat Double Murder Case
थाना तहसील कैंप में विनोद पुत्र वेद प्रकाश निवासी जसबीर कॉलोनी नूरवाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका लड़का नीरज (18) कॉलोनी निवासी अपने दोस्त सूरज के साथ 18 मार्च मंगलवार की रात करीब 9 बजे घूमने के लिए निकले थे। रात करीब साढ़े 9 बजे बेटे नीरज के फोन से उसके पास काल आई।
फोन करने वाले वाले ने कहा कि नीरज को काफी चोट लगी है, वह जसबीर कॉलोनी में खाली जगह में पड़ा है। सूचना मिलते ही वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तो डायल 112 पुलिस टीम आ चुकी थी। उसने नीरज को अस्पताल पहुंचाया। जहा डॉक्टरों ने चेक कर नीरज को मृत घोषित कर दिया। Panipat Double Murder Case
अस्पताल में उसे पता चला की इससे पहले सूरज भी घायल अवस्था में अस्पताल आया था। डॉक्टर ने सूरज को मरहम पट्टी कर पीजीआई रोहतक के लिए रैफर कर दिया था। लेकिन कागजी कार्रवाई के दौरान उसकी भी अस्पताल में मौत हो गई।
उसे पता चला की नीरज व सूरज की हैप्पी तौमर, गौरव उर्फ जलेबी, जोनी, गौतम, सन्नी बंजारा, गजनी, मोदा, कुलदीप, रणजीत, आर्यन उर्फ मोटा, अरूण व विकुल ने मिलकर तेजधार हथियार से वार कर हत्या की है। पुलिस ने मृतक नीरज के पिता विनोद की शिकायत पर थाना तहसील कैंप में नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।