Hindi News / Haryana News / Panipat News The Accused With A Bounty Of Rs 5000 Arrested With Illegal Country Made Pistol The Accused Had A Criminal Record Earlier As Well

5 हजार का इनामी आरोपी अवैध देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार, आरोपी का पहले भी रहा आपराधिक रिकॉर्ड 

India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर चौटाला रोड से 5 हजार के इनामी आरोपी को अवैध देसी पिस्तौल सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान रणदीप उर्फ मांडी निवासी […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर चौटाला रोड से 5 हजार के इनामी आरोपी को अवैध देसी पिस्तौल सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान रणदीप उर्फ मांडी निवासी शहर मालपुर के रूप में हुई है।

खाप व किसानों ने सरकार को दी चेतावनी, कहा – टेंट उखाड़ना, किसानों को गिरफ्तार करना बिल्कुल गलत, सरकार ने मांगे नहीं मानी तो उठेगी बड़े आंदोलन की ‘चिंगारी’ 

हरियाणा में 34 हजार गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में मिलेगा मुफ्त दाखिला, इस तिथि तक करना होगा आवेदन

Panipat News

Panipat News : युवक पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि सीआईए टू पुलिस की एक टीम बुधवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान चौटाला रोड पर पावर हाउस के पास मौजूद थी। तभी टीम को सामने से एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा।

Panipat News : पेंट की जेब से 12 बौर का एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ

पुलिस टीम ने शक के आधार तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रणदीप उर्फ मांडी पुत्र रामपाल निवासी शहर मालपुर के रूप में बताई। पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से 12 बौर का एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर चेक किया तो अनलोड मिला। युवक को देसी पिस्तौल का लाइसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका।

होली पर घात लगाए बैठा था लड़की का नया प्रेमी…धांय-धांय कर ‘पुराने वाले’ को उड़ा डाला, बनारस में भी मेरठ वाला कांड

आरोपी पर बापौली थाना में दर्ज एक मामले में है 5 हजार का इनाम घोषित

आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा, आरोपी पर बापौली थाना में दर्ज एक मामले में 5 हजार का इनाम घोषित है। प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मई 2024 में थाना बापौली में मारपीट की वारदात का एक मामला दर्ज है। आरोपी ने अपने चाचा दलबीर का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की थी। Panipat News

दलबीर ने वारदात बारे थाना बापौली में आरोपी के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया था। मामले में आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की सूचना देने के संबंध में बीते फरवरी माह में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल कुलदीप यादव आईपीएस से अनुशंसा कर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कराया था।

मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा – ‘मोतियाबिंद’ से ग्रस्त है कांग्रेस….विकास के काम नज़र ही नहीं आते

Panipat News : उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को उसके खिलाफ इसके अतिरिक्त मारपीट व आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज है। झगड़े में रंजिश के चलते वह करीब 1 साल पहले यूपी के कैराना में एक युवक से उक्त देसी पिस्तौल खरीकर लाया था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। Panipat News

सरकारी नौकरी के नाम पर युवाओं से 1.30 करोड़ ठगी, आरोपी गिरफ्तार, जानें आरोपी ने कैसा जीता था युवाओं का भरोसा

जागरण में गया था परिवार…वापिस लौटे तो घर की हालत देख उड़ गए होश, चोरों ने मात्र 15 मिनट में चोरी की बड़ी वारदात की दिया अंजाम

किसानों को हिरासत में लेना निंदनीय’…कुमारी सैलजा ने कहा -पंजाब सरकार के साथ मिलकर किसानों के आंदोलन को खत्म करना चाहता है केंद्र

Tags:

Haryanaharyana newsindia news haryanaPanipat Crime Newspanipat news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue