India News (इंडिया न्यूज), PM Haryana Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 14 अप्रैल को एक दिवसीय हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं। यह जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। सीएम ने कहा कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री यमुनानगर थर्मल प्लांट की तीसरी इकाई और हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
PM Haryana Visit
वहीं अब प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर भाजपा सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस दौरे के तहत यमुनानगर थर्मल प्लांट की तीसरी इकाई का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे प्रदेश की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। इसके अलावा हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन से राज्य में हवाई सेवाओं का विस्तार होगा, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
पीएम मोदी का यह दौरा हरियाणा के लिए विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साथ ही, आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए यह भाजपा के लिए भी अहम होगा। प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और रैली की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरे से हरियाणा में इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा क्षेत्र में नए अवसरों के खुलने की उम्मीद है।