India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Budget 2025: लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहीं हरियाणा की महिलाओं का अब इंतजार खत्म हो चुका है। जी हाँ बजट पेश करते हुए CM सैनी ने महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दे दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, cm सैनी की ओर से प्रदेश में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान पेश किया गया है। जी हाँ, सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया।
haryana budget 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरियाणा में महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना शुरू होगी। वहीँ CM सैनी द्वारा बजट अभिभाषण में लाडो लक्ष्मी योजना” का प्रावधान किया गया। इस दौरान, सीएम सैनी ने कहा कि हमने महिलाओं को प्रति माह 2100/- की आर्थिक सहायता देने का संकल्प लिया था। इसे पूरा करने के लिए “लाडो लक्ष्मी योजना” को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 में इसके लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
इस बार बजट में महिलाओं और किसानों का खास ध्यान रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार दो लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया गया है। यह पिछले साल से 13.7 फीसदी ज्यादा है। किसानों को सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, एक लाख के लोन पर किसानों से कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। इतना ही नहीं महिलाओं को भी ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।