India News (इंडिया न्यूज़), Raid on Palwal Medical Store : प्रदेश के जिला पलवल के हथीन क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव घुड़ावली में अवैध रूप से चल रहे एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान यहां जांच के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक के पास किसी भी तरह का कोई लाइसेंस नहीं मिला। स्टोर में बिना लाइसेंस 55 प्रकार की दवाइयां बेची जा रही थीं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर लिया और स्टोर को भी बंद कर दिया।
जींद में 15 हजार की रिश्वत लेते एएसआई रंगे हाथों गिरफ्तार, मनोहरपुर के पास एसीबी की टीम ने पकड़ा
Raid on Palwal Medical Store
स्वास्थ्य विभाग पलवल को सूचना मिली थी कि गांव घुड़ावली में एक मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित हो रहा है। इस पर जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी प्रदीप दहिया के नेतृत्व में टीम ने यहां एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। जब स्टोर संचालक से लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी दवाओं को जब्त कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
अंबाला में दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर चलती थार धू-धूकर जली, बाल-बाल बचे सवार युवक
मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए मामला उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से दवा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाना कानूनी अपराध है और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।