Hindi News / Haryana News / Range Rover Car Caught Fire On Karnal National Highway Nilokheri The Car Was Burnt To Ashes

करनाल नेशनल हाईवे नीलोखेड़ी पर रेंज रोवर गाड़ी में लगी भयंकर आग, जलकर खाक हुई गाड़ी

India News (इंडिया न्यूज), Range Rover Car Caught Fire : सोमवार अल सुबह करनाल नेशनल हाईवे पर नीलोखेड़ी के पास एक रेंज रोवर गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस जांच कर्मचारी संदीप ने बताया सुबह चार बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक रेंज रोवर गाड़ी […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Range Rover Car Caught Fire : सोमवार अल सुबह करनाल नेशनल हाईवे पर नीलोखेड़ी के पास एक रेंज रोवर गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस जांच कर्मचारी संदीप ने बताया सुबह चार बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक रेंज रोवर गाड़ी जो अंबाला की तरफ जा रही थी तभी गाड़ी के अगले हिस्से में धुंआ उठा और अचानक आग लग गई। चालक ने तुरंत गाड़ी को साइड में लगाकर अपनी जान बचाई। Range Rover Car Caught Fire

हरियाणा-यूपी सीमा पर पिलरों को लगाने का काम लगभग 30 जून तक होगा पूरा, वित्तायुक्त डॉ. सुमित्रा मिश्रा ने 12 अप्रैल तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए

मंगल कमल रोहतक से पंच कमल पंचकूला में 6 अप्रैल को शिफ्ट होगा भाजपा प्रदेश कार्यालय, हवन-पूजन के साथ होगी शुरुआत

Range Rover Car Caught Fire

Range Rover Car Caught Fire : रेंज रोवर में अचानक धुआं उठने लगा, फिर आग भड़क गई

जानकारी मुताबिक सोमवार सुबह करीब 4 बजे करनाल नेशनल हाईवे, नीलोखेड़ी में एक रेंज रोवर में अचानक धुआं उठने लगा, फिर आग भड़क गई। आग इतनी तेज थी कि गाड़ी कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई। हाईवे पर गुजरने वाले अन्य वाहनों के चालकों ने भी सुरक्षा के मद्देनजर अपने वाहन रोक दिए, जिससे मौके पर हल्का जाम लग गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

Range Rover Car Caught Fire : बाल-बाल बचा परिवार

साथ ही साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया था, फिलहाल गाड़ी जली हुई है। जिसे नेशनल हाईवे से क्रेन की मदद से उठाकर थाने में ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया हादसे में कोई भी हातात नही है।लेकिन गाड़ी में आग लगने के कारण गाड़ी जल चुकी है। केवल गाड़ी का नुकसान हुआ है। सभी लोग सुरक्षित है। कार में सवार लोग चंडीगढ़ के रहने वाले हैं, किसी भी व्यक्ति को खरोंच तक नहीं आई है।एक ही परिवार के चार लोग थे। Range Rover Car Caught Fire

समालखा पट्टी कल्याणा में 2 अप्रैल से भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण, सभी तैयारियां पूरी, प्रशिक्षण कार्यक्रम में ‘ये दिग्गज’ रहेंगे मौजूद 

Tags:

haryana newsindia news haryanaKarnal newsKarnal NilokheriRange Rover Car Caught Fire
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue