Hindi News / Haryana News / Robbery On Kmp Expressway

Robbery on KMP Expressway: KMP एक्सप्रेस वे पर लूट

गन प्वाइंट पर लूटा सिगरेट से कंटेनर इंडिया न्यूज, पलवल: गाजियाबाद से जयपुर जा रहे सिगरेट से कंटेनर को लुटेरों ने गन प्वाइंट पर लूट (Robbery on KMP Expressway) लिया। वारदात के समय उन्होंने कंटेनर चालके के साथ मारपीट की और उसको बंधक बनाते हुए उसके हाथ पैर बांध दिए। वारदात पलवल जिले में हुई […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
गन प्वाइंट पर लूटा सिगरेट से कंटेनर
इंडिया न्यूज, पलवल:
गाजियाबाद से जयपुर जा रहे सिगरेट से कंटेनर को लुटेरों ने गन प्वाइंट पर लूट (Robbery on KMP Expressway) लिया। वारदात के समय उन्होंने कंटेनर चालके के साथ मारपीट की और उसको बंधक बनाते हुए उसके हाथ पैर बांध दिए। वारदात पलवल जिले में हुई बताई जा रही है। पुलिस ने कंटेनर चालक के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के रामपुर बरेली निवासी बृजमोहन ने जानकारी दी कि वह गाजियाबाद से कंटेनर में सिगरेट भरकर चला था। सिगरेट की डिलीवरी जयपुर में होनी थी। इसके लिए जब वह पलवल के गांव यादूपुर स्थित केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पहुंचा तो एक स्कॉर्पियों गाड़ी उसके कंटेनर के आगे आकर रुकी। इसके बाद उसमें से युवक बाहर आए और उसको बंदूक दिखाकर डराया और कंटेनर की चाबी देने को कहा गया। उसने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसके हाथ पैर बांधकर आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद बदमाश उसे रेवाड़ी एक जगह छोड़कर फरार हो गए। बदमाश उसके कंटेनर को अपने साथ ले गए। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने हरिद्वार के रुड़की से कंटेनर को बरामद कर लिया और उससे करीब 239 सिगरेट के डिब्बे बरामद किए गए हैं।

 

फतेहाबाद , जींद  और सोनीपत समेत कई जगहों पर जाकर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने लोगों को भगवान परशुराम जन्मोत्सव में आने का दिया निमंत्रण, पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय घटना

Robbery on KMP Expressway

Connect With Us:- Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue