इंडिया न्यूज, सोनीपत।
सोनीपत की महिला पहलवान निशा दहिया और उसके भाई सूरज की हत्या के आरोपी कोच पवन और सचिन को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को दिल्ली के द्वारका इलाके से काबू किया गया है। बता दें हत्याकांड के बाद से ही दोनों आरोपी फरार थे। पुलिस द्वारा दोनों पर 1 -1 लाख का ईनाम भी रखा गया था।
बता दें कि प्रशिक्षण लेने आई नेशनल स्तर की महिला पहलवान व उसके छोटे भाई की कोच व अन्य ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इतना हीं नहीं, आरोपियों ने दोनों की मां को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया था। वारदात गांव हलालपुर में की गई थी। पहलवान निशा आॅल इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स की रजत पदक विजेता भी रही चुकी थी।
Sonipat Double Murder Case
निशा गांव में कुश्ती अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। छोटा भाई सूरज ही प्रतिदिन अपनी बहन निशा को अकादमी में छोड़ने व लेने आता था। एक दिन बहन की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर वह मां के साथ उसे लेने चला गया जहां निशा के साथ ही उसके भाई की भी हत्या कर दी गई, जबकि घायल मां रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन है।
Read More : Covaxin WHO कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को WHO की मंजूरी