Hindi News / Haryana News / Sp Sahab Suddenly Came On The Stage And Snatched The Mike From Masoom Sharma Hand Video Viral

हरयाणवी सिंगर की इस हरकत पर भड़के SP साहब, मासूम शर्मा के हाथ से छीना माइक, Video देख फैंस के मन में लगी आग

Haryanvi Song: हरयाणवी सिंगर मासूम शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वहीँ उनके खटोला गाने पर भी अच्छा खासा बवाल मचा हुआ है।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Haryanvi Song: हरयाणवी सिंगर मासूम शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वहीँ उनके खटोला गाने पर भी अच्छा खासा बवाल मचा हुआ है। जिसके चलते सिंगर मासूम शर्मा के लाइव कंसर्ट के दौरान SP साहब स्टेज पर ही पहुँच गए और वहां पहुंचकर उन्होंने इस शो को ही बंद करवा दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, गुरुग्राम के सेक्टर-29 में लेजर वैली ग्राउंड में मासूम शर्मा का कंसर्ट चल रहा था। इसी दौरान मासूम शर्मा के फैंस उनसे खटोला गाने की सिफारिश करने लगे।

लेकिन मासूम ने ये गाना नहीं गाया। वहीँ फिर पब्लिक गुजारिश की तो वो गाना गाने के लिए लगभग तैयार हो गए। इसी दौरान स्टेज पर पुलिस आ गई और मासूम शर्मा से माइक छीन लिया इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने म्यूजिक भी बंद करवा दिया। वहीँ अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

कांग्रेस से घटिया…’, CM सैनी के इस फैसले के बाद खुशी से झूम उठे ताऊ महावीर फोगाट, खोलकर रख दी हुड्डा की सारी पोल

haryana news (1) (1)

  • बैन गाना गाने पर हुआ बवाल
  • एसीपी ने जारी किया बयान

भूने लहसुन के साथ खा ली जो ये काली चीज, शरीर में दिखेगा ऐसा चमत्कारी बदलाव मात्र 24 घंटे में दिखने लगेंगे हैरान करने वाले असर!

बैन गाना गाने पर हुआ बवाल

इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद फैंस भी चिल्लाने लगे।आपकी जानकारी के लिए बता दें गन कल्चर को बढ़ावा देने वालों के लिए पुलिस ने सख्त निर्देश जारी किए थे। वहीँ पुलिस ने बताया कि उन्हें शर्तों के साथ लाइव कंसर्ट की परमिशन दी गई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें सख्त निर्देश दिया गया था कि बैन गानों को प्रोग्राम में नहीं गाएंगे। वहीँ गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप ने कहा कि, मासूम शर्मा को लाइव कंसर्ट की अनुमति इसी शर्त पर दी गई थी कि वो बैन गानों को मंच पर नहीं गाएंगे. लेकिन कंसर्ट में पहुंचे लोगों ने जब बैन गानों को गाया तो शुरुआत में ही गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने उस गाने को बंद करवा दिया।

बुरी नजर का होगा संहार! घर में कर लिए जो प्रेमानंद महाराज के बताए काम तो दूर हो जाएगी दरिद्रता

एसीपी ने जारी किया बयान

इस दौरान SP साहब ने कहा कि, मासूम शर्मा के कुछ गाने हाल ही में अदालत के आदेश का उल्लंघन करने के कारण सोशल मीडिया से हटा दिए गए थे।उन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान नोटिस का पालन किया, लेकिन अंत में उन्होंने ‘एक खटोला जेल के भीतर’ गाना शुरू कर दिया, जिसे हाल ही में सोशल मीडिया से हटा दिया गया था। उन्होंने आगे कहा कि, इसलिए मैंने उनके हाथ से माइक ले लिया। तब तक, शो के लिए अनुमत समय सीमा रात के 10 बज चुके थे, और हमने दर्शकों को सूचित किया कि शो समाप्त हो गया है। कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।

‘योगी राज में रामराज जैसी कोई व्यवस्था नहीं’, ओपी राजभर के MLA के इस बयान से UP की राजनीति में आ गया भूचाल

Tags:

haryana newsharyanvi songs
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue