Hindi News / Haryana News / State President Of Bharatiya Kisan Union Rattan Mann Said This Regarding The Farmers Removed From Shambhu Border And Khanori Border

शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर पर हटाए किसानों को लेकर ये बोले

India News (इंडिया न्यूज), Rattan Mann BKU : पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी 2024 से धरनारत किसानों को आखिर देर शाम उठा दिया गया है। जिस पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान ने अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। रत्न मान ने कहा पंजाब सरकार ने जो तानाशाही केंद्र सरकार […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rattan Mann BKU : पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी 2024 से धरनारत किसानों को आखिर देर शाम उठा दिया गया है। जिस पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान ने अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। रत्न मान ने कहा पंजाब सरकार ने जो तानाशाही केंद्र सरकार के इशारे पर की है, उसका समय आने पर जवाब दिया जाएगा।

Rattan Mann BKU : सरकार ने किसानों से धक्काशाही की

मान ने कहा कि पहले किसानों को वार्तालाप के लिए बुला लिया और बाद में किसानों को गिरफ्तार कर लिया, इतना ही नहीं इसके बाद मोर्चे पर जबरदस्ती की गई। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस संबंध में किसान मोर्चा भारत जल्दी बैठक बुलाएगा। सरकारों के इन कदमों की हम निंदा करते हैं कि इस तरह से सरकार किसानों को डराने का काम कर रही है। उन्होंने साफ कहा कि किसान न डरे हैं और न डरेंगे। किसान एकजुट हैं और किसान एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़ेंगे।

PGIMS रोहतक में MBBS एग्जाम घोटाला: दो कर्मचारी बर्खास्त, 41 पर FIR

Rattan Mann BKU

Haryana Weather News Today: इंद्रदेव होंगे मेहरबान, तपती गर्मी से हरियानवालों को मिलेगी राहत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

सरकार से एसपी गारंटी का कानून बनवा कर रहेंगे

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इससे पहले पीपली के ताऊ देवी लाल पार्क में महापंचायत होगी। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतनमान की अगुवाई में किसान आज सुबह करनाल से रवाना हुए।

पिपली में किसान पंचायत

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान ने बताया केंद्र सरकार ने एक ड्राफ्ट बनाकर भेजा है, जिसमें मंडियों की खरीद व्यवस्था है उसमें बदलाव करना और हमारी फसल की खरीद और बेचने को कारपोरेट के हाथ में देना, जिससे मंडियों में खरीद व्यवस्था खत्म हो जाएगी, दूसरा मुद्दा एमएसपी गारंटी कानून किसानों का कर्ज मुक्ति, बीमा क्लेम फसलों के नुकसान की भरपाई इन मांगों को लेकर आज हम पिपली में किसान पंचायत करेंगे और एक पंचायत लेकर मुख्यमंत्री के आवास पर भी जाएंगे, उन्होंने का मुख्यमंत्री आवास पर जाकर उनके सामने बात रखेंगे।

अंबाला के साथ लगते शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर से लगातार हटाई जा रही बैरिकेडिंग, रास्ता आज खुलेगा या कल, संशय बरकरार

Tags:

Farmers Protestindia news haryanaKhanauri BorderRattan Mann BKUshambhu border
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue