Hindi News / Haryana News / Stray Bull Entered The House Climbed On The Bed And Created A Menace

घर में ही घुस गया सांड, बेड पर चढ़कर जमकर मचाया उत्पात, कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका

India News (इंडिया न्यूज), Stray Bull Menace : फ़रीदाबाद के एक घर में सांड द्वारा जमकर उत्पात मचाए जाने का समाचार सामने आया है। जैसे ही सांड घर में घुसा तो परिवार के सदस्यों के बीच चीख पुकार शुरू हो गई और किसी तरह अपनी जान बचाते हुए बाहर आए। जी हां, फ़रीदाबाद डबुआ के […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Stray Bull Menace : फ़रीदाबाद के एक घर में सांड द्वारा जमकर उत्पात मचाए जाने का समाचार सामने आया है। जैसे ही सांड घर में घुसा तो परिवार के सदस्यों के बीच चीख पुकार शुरू हो गई और किसी तरह अपनी जान बचाते हुए बाहर आए। जी हां, फ़रीदाबाद डबुआ के सी ब्लॉक में एक घर में अचानक एक सांड घुस गया जिस वजह से हड़कंप मच गया। इस दौरान सांड बेडरूम में घुस गया और बेड पर चढ़कर उत्पात मचाने लगा।

फरीदाबाद के सेक्टर 87 में कपड़ों की दुकान में चोरी, ‘इतने लाख’ का कपड़ा ले उड़े चोर, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद 

Stray Bull Menace

Stray Bull Menace : महिला ने स्वयं को अलमारी में बंद कर पति को फोन से दी सूचना

जानकारी के अनुसार राकेश कुमार साहू के घर में उक्त घटना घटी। राकेश साहू की पत्नी सपना साहू घर के अंदर पूजा कर रही थीं कि तभी अचानक सांड कमरे में आ घुसा और घबराकर उन्होंने खुद को लकड़ी की अलमारी में बंद कर लिया और तुरंत फोन कर अपने पति को सूचना दी।

वहीं राकेश साहू का कहना है कि जिस दौरान सांड घर में घुसा उस दौरान बच्चे नहीं थी, वर्ना एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं, घर के पास ही उनकी माता जी एक परचून की दुकान चलाती हैं। घटना के वक्त घर का मुख्य दरवाजा थोड़ा खुला रह गया था जिससे सांड अंदर आ गया।

Haryana Weather News Today: हरियाणा वालों को तपिश से मिलेगी राहत, इस दिन बरसेंगे बादल, जानिए कैसा रहेगा मौसम

करीब डेढ़ घंटे तक मचाया उत्पात

सांड ने करीब डेढ़ घंटे घर के अंदर उत्पात मचाए रखा। घर के अंदर रखे बेड, फर्नीचर और अन्य सामान को खराब कर दिया। पड़ोसियों ने मिलकर लाठी-डंडे, पानी फेंककर और पटाखे फोड़कर उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सांड टस से मस नहीं हुआ। फिर काफी देर बाद कड़ी मशक्कत के बाद सांड को बाहर निकाला जा सका।

राकेश साहू ने बताया कि इलाके में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। गली में आवारा सांडों और गायों का झुंड अक्सर आपस में लड़ता रहता है, जिससे गलियों में खड़ी गाड़ियों और दुकानों को नुकसान होता है। कई बार नगर निगम से शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

हर तरफ खून ही खून, 10 घंटे पड़ी रही महिला डॉक्टर की लाश, क्लिनिक में दिन दिहाड़े हुआ मर्डर

Tags:

C-Block Dabua incidenthousehold damage bullhousehold destruction bullmunicipal corporation complaintspublic safety concernsresidential area cattle problemresidential security issuesstray animal controlStray Bull Menacestray cattle terrorstreet cattle problemurban cattle menacewoman trapped bull
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue