India News (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhan Sabha Budget 2025 LIVE Update : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 9वें दिन (20 मार्च) सदन में जोरदार बहस देखने को मिली। जहां भाजपा विधायकों ने बजट की सराहना की, वहीं कांग्रेस और इनेलो ने सरकार पर निशाना साधा। इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने बजट को “लीपापोती” करार देते हुए आरोप लगाया कि सरकार किसानों को षडयंत्र के तहत खत्म करने की कोशिश कर रही है।
Haryana Vidhan Sabha Budget 2025 LIVE Update : स्पीकर ने भाजपा विधायक को टोक दिया
भाजपा विधायक सतपाल जांबा के भाषण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने उन्हें टोक दिया। स्पीकर ने कहा कि पूरा भाषण पढ़कर सुनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए। वहीं कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने झज्जर से बहादुरगढ़ तक की सड़क की खराब स्थिति को लेकर सवाल उठाया। इस पर PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि वहां काम शुरू हो चुका है और जरूरत पड़ी तो वे तस्वीरें भी दिखा सकते हैं। इस दौरान जेल मंत्री अरविंद शर्मा और उद्योग मंत्री राव नरबीर भी जवाब देने खड़े हुए।

फरीदाबाद अस्पताल में अचानक हुआ मधुमक्खियों का हमला, चारों तरफ मच गई भगदड़, एक महिला का बुरा हाल
विधायकों को 1-1 करोड़ की राशि जारी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में बताया कि 25 विधायकों की 1-1 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। इस पर गीता भुक्कल ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह पैसा सीधे एजेंसी के पास जाता है, विधायकों का इससे कोई लेना-देना नहीं होता।
सीवर लाइन के काम पर विवाद
विधायक सत्यप्रकाश ने आदमपुर में सीवर लाइन बिछाने के काम पर सवाल किया। इस पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि 70% काम पूरा हो चुका है। लेकिन विधायक ने इसे गलत बताते हुए दावा किया कि केवल 30-40% काम ही हुआ है।
28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र
बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 17 मार्च को पहली बार 2 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया था। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर बहस जारी रहेगी।
हरियाणा के किसानों पर इतने करोड़ का है कर्ज, 27 लाख से ज्यादा किसान कर्जदार