India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Weather News Today: हरियाणा का मौसम अभी पूरी तरह से बदला नहीं है। प्रदेश में फिर से मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आ रहे हैं। पश्चिमी की ओर से चल रही हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कई स्थानों पर बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि कई दिन प्रदेश में मौसम इसी तरह बदलता रहेगा। आइए जान लेते हैं कि आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम कैसा रहने वाला है और गर्मी कब दस्तक देगी।
haryana weather
मौसम विभाग का कहना है कि 18 से 25 मार्च तक हरियाणा का मौसम करवट लेता रहेगा। जहां प्रदेश में दिन में धूप छाई रहेगी वहीं शाम के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। हरियाणा के कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते के दौरान हल्की बौछारें और ठंडी हवा चलने की संभावना है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रदेश में ठंड अभी पूरी तरह से नहीं गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते हरियाणा में अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं अगर बात करें न्यूनतम तापमान की तो, न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद जताई जा रही है। तापमान में यह परिवर्तन दिन के समय धूप और रात के समय ठंडक के कारण हो सकता है। वहीं प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी के साथ ठंडी हवाओं का प्रकोप भी यूं ही जारी रहने वाला है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.