India News (इंडिया न्यूज), Shambhu Border : हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर करीब 400 दिनों से बैठे किसानों को आखिर उठा दिया गया है। इसके बाद वीरवार को पुलिस प्रशासन ने शंभू-अंबाला हाईवे को एक तरफ से पूरी तरह खोल दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। वाहन चालक रोड से गुजरते हुए राहत की चैन महसूस कर रहे थे क्योंकि अब उन्हें लंबे कच्चे रास्तों से गुजरना नहीं पड़ेगा।
हरियाणा के किसानों पर इतने करोड़ का है कर्ज, 27 लाख से ज्यादा किसान कर्जदार
#WATCH | Chandigarh | On protesting farmers removed from Shambu and Khanauri borders, Punjab Finance Minister Harpal Singh Cheema says, “…The roads have been opened. This farmers’ protest was harming the economy of Punjab. Aam Aadmi Party stands with the farmers protesting… pic.twitter.com/AVXYrLXVNw
— ANI (@ANI) March 20, 2025
मालूम रहे कि बुधवार शाम को पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद धरना स्थल खाली करा लिया गया था। इसके तुरंत बाद हरियाणा सरकार ने भी शंभू बॉर्डर पर रास्ता साफ करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू किया। वीरवार तड़के हरियाणा सरकार ने बुलडोजर भेजकर कंक्रीट के बैरिकेड्स हटाए, जबकि पंजाब पुलिस पहले ही किसानों द्वारा बनाए गए अस्थायी ढांचे हटा चुकी थी।
बजट सत्र के 9वें दिन सदन में जोरदार बहस, इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने साफ ये बोला…
गौरतलब है कि 13, फरवरी 2024 में अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने वाले किसानों को हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया था, जिसके बाद यह रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।
शंभू बॉर्डर पर एक लेन से बैरिकेडिंग दी गई है और शाम 4:30 बजे के करीब वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। पुल के ऊपर दूसरी लेन को भी खोलने के लिए तेजी से काम जारी है। रास्ता खुलने से यात्रियों को 20 किमी का अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।