India News (इंडिया न्यूज़), Panipat News : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने खेतों से ट्यूबवेल की तार, ग्रीफ व स्टार्टर चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के दो आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी चोरी की तार से निकाला तांबा बेचने की फिराक में घूम रहे थे।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि मंगलवार शाम को उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक सनौली रोड स्थित काला आंब मोड़ पर एक प्लेटिना बाइक की सीट पर सामान से भरा प्लास्टिक कट्टा रखकर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अंकित उर्फ खत्री पुत्र विजयपाल व गगन उर्फ अभय पुत्र वेदपाल निवासी गढ़ी सिकंदरपुर के रूप में बताई। बाइक की सीट पर रखे प्लास्टिक कट्टे को खोलकर चेक किया तो तांबे की तार मिली।
चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी काबू, नशे की लत के आदी, पांच वारदातों का खुलासा
तार बारे पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपने साथी आरोपी सोना व अमरजीत निवासी बराना करनाल, भोलू निवासी मेरठ यूपी व कल्लू निवासी मुजफ्फरनगर यूपी हाल किराएदार पुराना औद्योगिक क्षेत्र के साथ मिलकर गत 25 जनवरी की रात खोतपुरा गांव के खेतों में ट्यूबवेल के कोठड़े से चोरी करने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने ट्यूबवेल के दो कोठड़ों से तार के साथ ग्रीफ व स्टार्टर भी चोरी किये थे। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में बलबीर पुत्र धर्मसिंह निवासी खोतपुरा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जिला में खेतों से ट्यूबवेल की तार व अन्य सामान चोरी करने की तीन व बाइक चोरी की एक अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे संबंधित थाना में अभियोग दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह का मास्टरमाइंड आरोपी अंकित उर्फ खत्री है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह दोनों व वारदातों में शामिल फरार उनके साथी आरोपी नशा करने के आदी है।
नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपियों ने एकाएक कर चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया है। आरोपी अंकित उर्फ खत्री के खिलाफ पानीपत के विभिन्न थाना में चोरी की वारदातों के 6 मामले दर्ज है। आरोपी अक्तूबर 2024 में जेल से बेल पर बाहर आया था। वहीं आरोपी गगन उर्फ अभय के खिलाफ करनाल में अपहरण व दुष्कर्म की वारदात का एक मामला दर्ज है। आरोपी उक्त मामले में जेल से बेल पर बाहर आया हुआ है।
दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक व ट्यूबवेल की चोरी की तार से निकला 2 किलो 294 ग्राम तांबा बरामद कर पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही गिरोह में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.