India News (इंडिया न्यूज), Panipat Police : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली व फाग का त्योहार पूरे भारतवर्ष में 13 व 14 मार्च 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस त्योहार पर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को गुलाल लगाते हैं व एक-दूसरे पर पानी डालते हैं। 14 मार्च को फाग के दिन यह सिलसिला पूरे दिन चलेगा। कुछ असमाजिक तत्त्व छोटे मोटे झगड़े को बड़ा रूप दे देते है। ऐसी परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस की ओर से होली व फाग के पर्व पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
Panipat SP Lokender Singh
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने होली के त्योहार के मद्देनजर जिले में कानून एवं व्यवस्था व सांप्रदायिक सद्धभावना को बेहतर बनाए रखने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से सुव्यवस्थित करने व किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटने व आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में हुड़दंग बाजी करने वालों से सख्ती से निपटने के विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए हैं। Panipat Police
प्रत्येक थाना में तीन- तीन पैदल गश्त पार्टी बनाकर नियुक्त की है। पूरे जिले में 47 गश्त पार्टी क्षेत्र में पैदल गश्त करेंगी। भीड़-भाड़ वाले इलाकों सहित विभिन्न स्थानों पर जवानों को सादी वर्दी में भी तैनात किया गया है। जिनकी असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेंगी। यातायात को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मुख्य चौक चौराहों पर विषेश पुलिस दस्ते तैनात रहेगें। सभी पीसीआर एंव राइडर को निर्देश दिए गए है कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त होगी तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटेगें।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष महिला पुलिस दस्ता भी कार्रवाई की सूरत में रहेगा। बाइक के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकालने वाली बाइक को तुरंत जब्त करके उनके विरूध नियमानुसार कारवाई करने के निर्देश दिए गए है।
जिला में विभिन्न मार्गो व चौक-चोराहों पर 58 स्थानों पर नाकाबंदी कर प्रभावी चेकिंग की जाएगी। अल्कोहल सेंसर से जांच कर शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इसके अलावा सभी पुलिस थानों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और पुलिस लाइन में रिजर्व पुलिस बल भी रखा गया है। Panipat Police
सोनीपत में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 दबोचे, जानिए अमेरिकी नागरिकों को ऐसे बना रहे थे शिकार
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने जिला के सभी नागरिकों को होली के त्योहार की बधाई देते हुए कहा है कि इस त्योहार पर अपने पुराने गिले-शिकवे दूर करके बिना किसी भेदभाव और वैर विरोध के इस पावन पर्व का आंदन लें। गुलाल और फूलों की होली खेलें। इसके साथ ही कानून व्यवस्था की पालना करते हुए पुलिस का सहयोग करें, किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचित करें। जिला में कानून एंव शांति व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। पानीपत पुलिस की तरफ से जिला वासियों को रंगों के इस पर्व की बहुत बहुत बधाई। Panipat Police
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.