India News(इंडिया न्यूज़), Haryana News: रतिया शिवालिंग के पहाड़ियों से निकलने वाली घग्गर नदी इस समय इतनी दूषित हो गई जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों को कई गंभीर बीमारयों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब हरियाणा से राजस्थान तक जाने वाली घग्गर नदी जो किसी समय लोगों के लिए वरदान साबित होती थी मगर अब एक अभिशाप बन गई है। इसका कारण पंजाब राज्य की फैक्ट्री का दूषित पानी इस घग्गर नदी में डालने से अब इस घग्गर नदी का पानी जहरीला हो गया है। जिससे कई गंभीर बीमारियां फैल गई है।
khaggar nadi
पहले हेपेटाइटिस सी फिर कैंसर और पिछले कुछ समय पहले चिकनगुनिया जैसी बीमारी भी इस इलाके में फैल गई हैं। लोगों का कहना है कि घग्गर नदी के दूषित पानी से यह बीमारियां फैल रही हैं। किसी समय इस घग्गर नदी पर बैसाखी के दिन मेले लगते थे लोग इस घग्गर नदी में नहाते थे घग्गर नदी का पानी पहले सिंचाई के भी बहुत काम आता था। पशुओं को इस घग्गर नदी में क्षेत्र के लोग नहलाते थे और इसका पानी पिलाते थे। मगर अब घग्घर नदी के दूषित पानी से चर्म रोग होना तो आम बात है। लोगों का कहना है कि बार-बार सरकार और प्रशासन के आगे गुहार लगाने पर इसका कोई समाधान नहीं हो रहा।
इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि अगर सरकार जल्द समाधान नहीं करती तो हम मजबूरन कोई ठोस कदम उठाएंगे। घग्गर नदी के बारे मे पहले पूर्व विधायक रविंद्र बलियाला ने भी विधानसभा में मुद्दा उठाया था। लोकसभा मे में भी पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने घग्गर नदी को लेकर बड़ा मुद्दा उठाया था। मगर धरातल पर समस्याओं ज्यों की त्यों है। लोगों का कहना है कि समस्या गंभीर बनी हुई है सब कुछ राम भरोसे चल रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.