Hindi News / Haryana News / Thousands Crores Rupees Fraud Hopes Of Lakhs Of Depositors Of The State Have Risen The Central Government Has Started Liquidation Proceedings Against Human Cooperative Society Which Had Embezzled

प्रदेश के लाखों जमा कर्ताओं की जगी उम्मीद : हज़ारों करोड़ रुपए हड़पने वाली ह्यूमन सहकारी समिति के खिलाफ केंद्र सरकार ने लिक्विडेशन की कारवाई शुरु की

India News (इंडिया न्यूज), Thousands Crores Rupees Fraud : प्रदेश के लाखों गरीब जमा कर्ताओं से हज़ारों करोड़ रुपये की ठगी कर भागने वाली हयूमन वेल्फेयर क्रेडिट एन्ड थ्रिफ्ट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड से जमा कर्ताओं को रुपया वापिस दिलवाने के लिये केंद्र सरकार ने कारवाई शुरु कर दी है। इससे लाखों जमा कर्ताओं को पैसे […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Thousands Crores Rupees Fraud : प्रदेश के लाखों गरीब जमा कर्ताओं से हज़ारों करोड़ रुपये की ठगी कर भागने वाली हयूमन वेल्फेयर क्रेडिट एन्ड थ्रिफ्ट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड से जमा कर्ताओं को रुपया वापिस दिलवाने के लिये केंद्र सरकार ने कारवाई शुरु कर दी है। इससे लाखों जमा कर्ताओं को पैसे वापिसी की उम्मीद जागी है।

हरियाणा में अब सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया तो होगी जेल, सदन में हरियाणा शव सम्मान निपटान विधेयक पास हुआ, जानें कितनी होगी सज़ा और जुर्माना

करनाल में स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की शिरकत, कहा – शिक्षा के साथ-साथ नए स्किल सीखने का कार्य करें युवा

Thousands Crores Rupees Fraud

Thousands Crores Rupees Fraud : सोसाइटी के खिलाफ लिक्विडेशन की कार्रवाई शुरू

सोसाइटी की ठगी के शिकार जमा कर्ताओं व एजेंटों को न्याय दिलाने के लिये संघर्षरत आरटीआई एक्टिविस्ट कॉमरेड पीपी कपूर ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तहत सेंट्रल रजिस्ट्रार रबिन्द्रा कुमार अग्रवाल ने ह्यूमन सोसाइटी के खिलाफ लिक्विडेशन की कार्रवाई शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई के लिये सरकार ने पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट/ डीसी को लिक्विडेटर नियुक्त किया है।

Thousands Crores Rupees Fraud : जमा कर्ताओं का रुपया वापस दिलवाना होगा

ठगी के शिकार हुए सभी जमा कर्ताओं को अब लिक्विडेटर एवं पूर्वी दिल्ली के डीसी के पास लिखित तौर पर अपनी शिकायत रसीदों,सबूतों सहित दर्ज करानी होगी। लिक्विडेशन स्कीम के तहत ह्यूमन सोसाइटी की चल- अचल सभी संपत्तियों को नीलाम करके जमा कर्ताओं का रुपया वापस दिलवाना होगा।

कुमारी सैलजा ने कहा – प्रदेश में न सिर्फ ‘गरीबों’ की संख्या बढ़ रही, बल्कि प्रदेश पर ‘कर्ज का बोझ’ भी बढ़ रहा, सरकार को गंभीरता दिखाते हुए करना होगा काम 

आरोप लगाया कि यह घोटाला सरकार की देख रेख में हुआ

कपूर ने हज़ारों करोड़ की ठगी करने वाले हयूमन सोसाइटी के मालिक समीर अग्रवाल, हरियाणा प्रभारी बिजेंद्र रोहल सहित पूरे गैंग को तत्काल अरेस्ट करने की मांग की है। आरोप लगाया कि यह घोटाला सरकार की देख रेख में हुआ है, अगर पहले ही समय रहते सरकार कारवाई करती तो लाखों गरीब जमा कर्ता व एजेंट हज़ारों करोड़ की इस ठगी के शिकार न होते। Thousands Crores Rupees Fraud

Thousands Crores Rupees Fraud : भांडा ऐसे फूटा

कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिलदार हुसैन द्वारा दायर की याचिका पर 11 दिसंबर 2024 के आदेश जारी कर सेंट्रल रजिस्ट्रार से ह्यूमन सोसाइटी के सभी जमा कर्ताओं के जमा रुपयों की रिपोर्ट मांगी। इस पर सेंट्रल रजिस्ट्रार ने माह जनवरी 2025 मे दो बार इस सोसाइटी को रजिस्टर्ड डाक से रजिस्टर्ड पत्ते पर नोटिस भेजे जो सोसाइटी के फुर्र हो जाने के कारण वापिस आ गये। सोसाइटी की अधिकारिक वेबसाइट पर भेजे नोटिस का भी कोई जवाब नहीं मिलने पर सरकार ने लिक्विडेशन की कार्रवाई शुरू कर दी है। Thousands Crores Rupees Fraud

 Thousands Crores Rupees Fraud : सोसाइटी ने ऐसे लोगों को ठगा

कॉमरेड पीपी कपूर ने बताया कि ह्यूमन को ऑपरेटिव सोसाइटी के शातिर संचालकों ने भारत सरकार के सहकारिता व कृषि मंत्रालय से को ऑपरेटिव सोसाइटी रजिस्टर्ड करवा रखी थी। पिछले दस वर्षो से सोसाइटी काम कर रही थी। सरकार से मान्यता होने के प्रभाव में छोटे छोटे गरीब जमा कर्ता फंस गये।

सोसाइटी जमा कर्ताओं को सरकारी बैंको से ज़्यादा ब्याज देने का दावा करती थी व भारत सरकार की सभी स्कीमों को चला रही थी। बीजेपी के बड़े बड़े नेता इस सोसाइटी के कार्यकर्मों में शामिल होते थे। जिससे कम पढ़े लिखे लोगों को सोसाइटी पर भरोसा हो गया। गौर तलब है कि प्रदेश भर मे हयूमन सोसाइटी की ठगी के शिकार हुए जमाकर्ता व एजेंट पिछले करीब एक महीने से धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। Thousands Crores Rupees Fraud

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भिवानी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयन करने पर केंद्रीय रेल मंत्री का जताया आभार

फिरौती के लिए फायरिंग मामले में 3 आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी, भेजा जेल, एक आरोपी एनकाउंटर में मारा गया

Tags:

Fraud NewsHaryanaharyana newsindia news haryanaThousands Crores Rupees Fraud
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue