India News (इंडिया न्यूज), Faridabad News : फरीदाबाद में दिसंबरमहा में एनआईटी 5, एन ब्लॉक में एचडीएफसी बैंक में कार्यरत एक महिला मैनेजर के घर में चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले तीनों आरोपियों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया।
एसीपी मोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि धीरज (29), साहनबाज (24) और नीतीश (19) नाम के तीनों आरोपी पहले इलाके में रेकी करते थे और फिर मौका देखकर चोरी को अंजाम देते थे। इस बार भी उन्होंने महिला बैंक मैनेजर के घर की रेकी की और दूसरे दिन सुबह 6 बजे पीछे के रास्ते से घर में घुस गए। किचन से चाकू उठाकर महिला को धमकाया और गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए। चूंकि महिला घर में अकेली थी, इसलिए डर के कारण उसने सभी कीमती सामान उन्हें सौंप दिया। चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।
Drug Smugglers Arrested
वारदात के बाद मुख्य आरोपी धीरज मध्य प्रदेश भाग गया था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। वहीं, साहनबाज और नीतीश को फरीदाबाद से ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी का ज्यादातर सामान बरामद कर लिया है। हालांकि, महिला के ईयररिंग्स आरोपियों ने बेच दिए थे, लेकिन उनके पैसे भी रिकवर कर लिए गए हैं।
अब तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि और भी जानकारी जुटाई जा सके। फरीदाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में भी हमारी टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे भी ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखी जाएगी।
हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से दो महिलाओं की मौत, एक घायल, नूंह में नगीना–होडल रोड पर हुआ हादसा