Hindi News / Haryana News / Tohana Minister Devendra Singh Babli Reached Tohana Inspected The Development Works Also Assigned Work To The Public

टोहाना पहुंचे मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, विकास कार्यों का किया निरिक्षण, जनता को भी सौंपा काम

India News(इंडिया न्यूज), Tohana: टोहाना पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान खंड पंचायत और विकास कार्यालय के निर्माण में ढीलाई पर पूर्व मंत्री ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। बबली ने कहा कि कार्यालय का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहे […]

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Tohana: टोहाना पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान खंड पंचायत और विकास कार्यालय के निर्माण में ढीलाई पर पूर्व मंत्री ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। बबली ने कहा कि कार्यालय का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहे थे। जिन पर पेमेंट की समस्या थी उसे दूर करवा दिया गया है। बबली ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं है।

  • करवाए गए कई विकास कार्य
  • जनता को भी सौंपा काम

‘जाहिल, गंवार नकलीनाज़! औकात नहीं…’, गुस्से से तिलमिलाए फैंस ने क्यों लगाई शहनाज गिल को लताड़? वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा

नाबालिग द्वारा 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज, वीडियो गेम खिलाने के बहाने अपने घर ले गया था आरोपी

haryana news (3)

करवाए गए कई विकास कार्य

बबली ने कहा कि तकरीबन 26 करोड़ की लागत से इस भव्य बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा है। खंड पंचायत और विकास कार्यालय की ऊपरी मंजिल पर सामुदायिक केंद्र भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के बनने से अधिकारियों को जहां सुविधा मिलेगी वहीं आमजन की भी परेशानियों का समाधान होगा। बबली ने कहा कि उनके पंचायत मंत्री रहते टोहाना में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए, जिनमें खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी कार्यालय, समुदायिक केंद्र, 7 मंजिला नागरिक अस्पताल, नेशनल हाईवे 148 बी और जमालपुर ओवरब्रिज का काम भी शामिल है।

Trump के अल्टीमेटम के बाद बौखलाया हमास, Netanyahu का नाम लेकर दे दी बड़ी चेतावनी, सुन सकते में आ गई पूरी दुनिया

जनता को भी सौंपा काम

इसके अलावा बबली ने कहा कि इन विकास कार्यों की निगरानी करने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षदों की टीम बनाई गई है, जो लगातार निगरानी रखे हुए हैं ताकि विकास कार्य में कोई गड़बड़ी न हो। वहीं उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वो भी विकास कार्य का ध्यान रखें यदि कहीं गड़बड़ी मिलती है तो तुरंत सूचना अधिकारियों को दे। यदि वहां भी सुनवाई नहीं होती तो वो उनकी समस्या का समाधान करने के लिए तैयार है।

औरंगजेब को लेकर बिगड़े बागेश्वर बाबा के बोल, कहा- ये देश का दुर्भाग्य

Tags:

haryana newsIndia newsindia news haryanaindia news latesttohana news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue