India News (इंडिया न्यूज), Sonipat Accident : गोहाना के रोहतक-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग-709 पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव चिड़ाना के पास चालक को नींद की झपकी आने से सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गोहाना के आदर्श नगर निवासी रवि मान की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई अंकित मान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उनकी नवविवाहित भाभी को भी चोटें आईं।
Sonipat Accident
गोहाना के आदर्श नगर निवासी सुरेंद्र मान के बड़े बेटे अंकित का विवाह 3 मार्च को यमुनानगर निवासी युवती से हुआ था। विवाह के बाद अंकित, उसका छोटा भाई रवि और दुल्हन पगफेरे की रस्म पूरी कर बुधवार रात गोहाना लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे जब वे गांव चिड़ाना के पास पहुंचे, तभी गाड़ी चला रहे रवि को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे गाड़ी हाईवे पर पलट गई।
हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज़ रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 4 दोस्तों की मौत
इसी दौरान गोहाना के अरुण कुमार, जो पानीपत से गोहाना जा रहे थे, उनकी नजर सड़क किनारे पलटी हुई सफारी पर पड़ी। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया, जबकि अंकित का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। गोहाना सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच जारी है। इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
क्या आज होगा कांग्रेस के विधायक दल के नेता का ऐलान, संशय अभी बरकरार, ये नेता रेस में